October 16, 2024

Top Selling Scooters In India : इन स्कटर्स का पूरा देश दीवाना, महिलाओं से लेकर युवाओं तक का पसंद

Top Selling Scooters In India

Top Selling Scooters In India : हमारे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा है। बीते महीनो में तो इसने मार्केट में ऐसा कोहराम मचाया कि बाकी कंपनियों के स्कूटर की हालत खराब हो गई। पिछले महीने 2.33 लाख से ज्यादा लोगों ने होंडा एक्टिवा के अलग-अलग मॉडल खरीदे। आइए, आपको देश के कुछ टॉप स्कूटर के बारे में बताते हैं।देखा जय तो हमारे देश में मोटरसाइकल के मुकाबले स्कूटर खरीदने वालों की संख्या कम है। लेकिय यह संख्या अब भी लाखों में है और हर महीने 5 लाख से ज्यादा लोग अपने लिए नया स्कूटर खरीदते हैं।

अब बात जब स्कूटर सेगमेंट की आती है तो आप जानना चाहेंगे कि किस कंपनी का स्कूटर हमारे देश में सबसे ज्यादा बिकता है, और कुछ टॉप बेस्ट सेलिंग में कौन-कौन से मॉडल हैं। होंडा एक्टिवा हमारे देश का नंबर 1 स्कूटर है। इसके बाद टीवीएस जुपिटर, सुजुकी ऐक्सेस, ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scotter), होंडा डिओ और टीवीएस एनटॉर्क समेत अन्य स्कूटर्स हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Ola Electric Scotter) ने ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है। अब आपको देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की कुछ टॉप लिस्ट में कौन-कौन से स्कूटर शामिल है।

होंडा का एक्टिवा

अगर देखा जाय तो होंडा का एक्टिवा (Honda Activa 125) देश का नंबर 1 स्कूटर है, और बीते महीने में इसे 2,33,376 ग्राहकों ने खरीदा। एक्टिवा की बिक्री में 78 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। कीमत की बात करें तो Honda Activa 6G की एक्स शोरूम प्राइस 76,684 रुपये से लेकर 82,734 रुपये तक है। वहीं, Honda Activa 125 की एक्स शोरूम प्राइस 79,900 रुपये से लेकर 90,500 रुपये तक है।

टीवीएस का जुपिटर

हमारे देश में टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter 125) दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। बीते जून में इसे 72,100 ग्राहकों ने खरीदा है, और यह सालाना रूप से 12% की बढ़ोतरी के साथ है।

सुजुकी का ऐक्सेस 125

सुजुकी ऐक्सेस (Suzuki Access 125) तीसरा सबसे ज्यादा बिकने (Top Selling Scooters In India) वाला स्कूटर है और इसे बीते जून में 52,192 ग्राहकों ने खरीदा है।

ओला का एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर

हमारे देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने बीते जून अपनी एस1 (Ola S1 Series) सीरीज के 36,723 स्कूटर बेचे (Top Selling Scooters In India) और यह आंकड़ा 108 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।

होंडा का डिओ

हमारे देश में होंडा का डिओ (Honda Dio 125) बीते महीने में भारत में 5वां सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा और 32,584 स्कुटी बिकी और यह 254 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ अभी पाँचवा स्थान पर है।

टीवीएस का एनटॉर्क

टीवीएस मोटर कंपनी के स्पोर्टी स्कूटर एनटॉर्क (TVS Antok 125) की बिक्री पिछले महीने में 27,812 यूनिट (Sabse Jyada Bikne Wala Scooter) है। अगर देखा जय तो टीवीएस एनटॉर्क की बिक्री में सालाना रूप से कमी आई है।

बजाज का चेतक

बजाज के चेतक (Bajaj Chetak) इलेक्ट्रिक स्कूटी की पिछले महीने बिक्री 16,691 यूनिट (Sabse Jyada Bikne Wala Scooter) थी। अगर देखा जाय तो चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric) की बिक्री में सालाना 135% की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply