March 29, 2024

Sukanaya Samridhi Scheme : बेटी की शादी के लिए चाहिए 65 लाख रुपये, इस योजना में अभी से शुरू कर दें निवेश

Sukanaya Samridhi Scheme

Sukanaya Samridhi Scheme : घर में छोटी बच्ची या बेटी है तो उसकी पढ़ाई, शादी के लिए लगने वाले पैसों की जरूरत अब आसानी से पूरी हो सकती है. इसके लिए आपको Sukanaya Samridhi Scheme में निवेश करना होगा.

10 साल से कम उम्र की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanaya Samridhi Scheme) के तहत अकाउंट खोला जा सकता है. आप अपनी बेटी के लिए रोजाना 100 रुपये बचाकर 15 लाख रुपये और 416 रुपये बचाकर 65 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं, जो उसके बेहतर भविष्य के लिए काम आएगा.

Read Also : एटीएम कार्ड पर फ्री में मिलता है 20 लाख तक का बीमा कवर, जानिए कैसे करें क्लेम

जानिए क्या है Sukanaya Samridhi Scheme

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanaya Samridhi Scheme) बेटियों के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की एक छोटी बचत योजना (Saving Scheme) है. जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम (Beti Bachao Beti Padhao) के तहत लांच किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है.

कैसे खुलवाएं अकाउंट

इस स्कीम में कोई भी शख्स अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanaya Samridhi Yojana) के तहत अकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है.

कहां खुलेगा खाता (Sukanaya Samridhi Scheme)

Sukanaya Samridhi Yojana के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं.

Read Also : अब किसानो को 2 हज़ार की जगह मिलेगी 4 हज़ार रुपयो की किस्त, जारी हुई न्यू अपडेट

कितना कर सकते हैं निवेश

करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanaya Samridhi Scheme) के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं. फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है.इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी.

जानिए कैसे मिलेंगे 65 लाख रुपये

  • अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालाना 36000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे.
  • 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी. यानी अगर आप रोजाना 100 रुपये बचा कर जमा करते हैं तो आप बेटी के लिए 15 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं.
  • वहीं रोजाना 416 रुपये तक बचाकर 65 लाख रुपये जोड़ सकते हैं.

कब तक यह अकाउंट रहेगा जारी

Sukanaya Samridhi Yojana अकाउंट खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है.

Leave a Reply