December 14, 2024

Pm Kisan 18th Installment Date : रक्षाबंधन पर किसान भाइयो को मिलेगी दोहरी खुशी, 2 हज़ार के जगह मिलेंगे 5 हज़ार रुपए

Pm Kisan 18th Installment Date

Pm Kisan 18th Installment Date : अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Yojana) के लाभार्थी हैं तो ये बड़ी खबर आपके लिए है. क्योंकि पीएम किसान योजना 18वीं किस्त को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. मीडिया सूत्रों के आधार पर बताया जा रहा है सितंबर माह में 18वीं किस्त (Pm Kisan 18th Installment Date) किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. लेकिन क्या आपको पता है इस बार कुछ किसानों के खातें में 2000 नहीं, बल्कि 5000 रुपए क्रेडिट होंगे.

आपको बता दें जिन किसानों के खाते में 5000 रुपए जमा होंगे, ये वो किसान होंगे जिन्होने पीएम किसान निधि (Pm Kisan Yojana) के साथ मानधन योजना के नाम पर भी रजिस्ट्रेशन (Pm Kisan 18th Installment Date) किया गया है. सूत्रों का दावा है कि इस बार दोनों की किस्त एक साथ ही खातों में क्रेडिट की जाएगी.

कैसे मिलेगा किसानो को 5000 रुपए

जानकारी के लिए आपको बता दे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Yojana) के तहत पात्र किसानों को 2000 रुपए प्रति चार माह में दिये जाते हैं. साथ ही आपको बता दे की मानधन योजना के तहत भी किसानों को प्रतिमाह 3000 रुपए पेंशन पाने का प्रावधान है. हालांकि मानधन योजना के तहत सिर्फ उन्हीं किसानों को 3000 रुपए की किस्त मिलेगी. जो लोग इसमें निवेश करते हैं. इस तरह से दोनों स्कीम के जरिए कुल 42000 रुपये का फायदा किसानों को मिलता है. मानधन योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनकी उम्र 60 साल पार कर चुकी हो.

एक साथ आएंगे दोनों पैसा

ऐसे किसान जिन्होने मानधन योजना के तहत निवेश किया है. साथ ही साथ उन किसानो की उम्र 60 साल हो गई है. तो वैसे किसानों को 18वीं किस्त के साथ 3000 रुपए पेंशन भी मिलेगी. यानि 2000+3000 टोटल 5000 रुपए उनके खाते में एक साथ क्रेडिट होंगे. हालांकि इन किसानों (Pm Kisan 18th Installment Date) की संख्या देश में उतनी नहीं है… श्रम योगी मानधन योजना की एक खास बात ये है कि इसका लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को दिया जाता है. जिन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभार्थी है.

पीएम किसान स्टेटस कैसे देखे (Pm Kisan 18th Installment Date)

  • किसान योजना (Pm Kisan Yojana) के आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर, किसान कॉर्नर में ‘Status of Self Registered Farmer/ CSC Farmers‘ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक पृष्ठ खुलेगा, जहां आपको आधार संख्या और छवि सत्यापन के लिए पूछा जाएगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, ‘Search‘ विकल्प पर क्लिक करें।

किसान योजना Beneficiary List कैसे चेक करें?

  • योजना (Pm Kisan Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर मौजूद “Beneficiary List ” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा, इसमें अपने राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव के नाम का चुनाव कर लें।
  • चुनाव करने के बाद नीचे मौजूद “गेट रिपोर्ट” के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • गेट रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके पूरे गांव की बेनिफिशियरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

पीएम किसान इन्सटॉलमेंट तारीख (Pm Kisan 18th Installment Date)

Installments की संख्याजारी होने की तारीख
1st Installment की तारीख24 February 2019
2nd Installment की तारीख02 May 2019
3rd Installment की तारीख01 November 2019
4th Installment की तारीख04 April 2020
5th Installment की तारीख25 June 2020
6th Installment की तारीख09 August 2020
7th Installment की तारीख25 December 2020
8th Installment की तारीख14 May 2021
9th Installment की तारीख10 August 2021
10th Installment की तारीख01 January 2022
11th Installment की तारीख01 June 2022
12th Installment की तारीख17 October 2022
13th Installment की तारीख27 February 2023
14th Installment की तारीख27 July 2023
15th Installment की तारीख15 November 2023
16th Installment की तारीख28 February 2024
17th Installment की तारीख18 June, 2024

Leave a Reply