September 14, 2024

Kisan Karj Mafi 2024 : किसानो के लिए खुशखबरी माफ होगा कर्ज, 15 अगस्त से पहले सरकार का बड़ा ऐलान

Kisan Karj Mafi 2024

Kisan Karj Mafi 2024 : केंद्र सरकार और राज्य सरकारें देश के किसानों की बेहतरी और आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. इन योजना से सरकार का आशय देश के अन्नदाता की आर्थिक स्थिति की सुद्रढ़ करना है. सरकार डीबीटी के माध्यम से योजनाओं (Farmer Waive Loan) का पैसा सीधा किसानों के खाते में भेजते ही. यह बताने की जरूरत नहीं है कि कई सरकारें किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए उनका लोन तक माफ कर चुकी हैं. इस क्रम में अब हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं.

किसानों के लिए हरियाणा सरकार का ऐलान

आपको बता दे की हरियाणा सरकार ने किसानों के वित्त पक्षों को देखकर जो घोषणाएं की हैं, उनमें कर्जमाफी से लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी तक शामिल हैं. हरियाणा सरकार (Haryana Government) की नायब सैनी सरकार (Agriculture Loan Waiver) ने राज्य के किसानों का लगभग 133 करोड़ रुपए कर्ज माफ करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने अपनी घोषणा में कहा कि सरकार प्राकृतिक आपदाओं के चलते पिछले साल किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में सरकार ऐसे किसानों को 137 करोड़ (Kisan Karj Mafi 2024) रुपए का कर्ज देगी.

एमएसपी पर खरीदी जाने वाली फसलों की लिस्ट भी बढ़ी

जानकारी के लिए आपको बता दे की न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात करें तो हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने एमएसपी (Minimum Support Price) पर खरीदी जाने वाली फसलों की लिस्ट में भी इजाफा किया है. राज्य सरकार ने अब 14 की बजाए 24 फसलों के एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की है. राज्य सरकार (State Government) ने केंद्र सरकार (Central Government) की तर्ज पर 10 नई फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया है.

किसान भाइयो के लिए एक और बड़ी घोषणा की

यही नहीं हरियाणा की सरकार (Haryana Government) ने किसान भाइयो के लिए एक और बड़ी घोषणा (Kisan Karj Mafi 2024) की है. इस घोषणा में किसानों को नलकूप मोटर खरीदने में भी मदद करना है. इसके लिए सरकार ने तीन सितारा ट्यूबवेल मोटर बेचने वाली कंपनियों का पैनल बनाया है.

Leave a Reply