December 22, 2024

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच छिड़ी जुबानी जंग, एक-दूसरे पर किया जमकर पलटवार

Bhojpuri Cinema

Bhojpuri Cinema : भोजपुरी के दो बड़े कलाकार और सिंगर पवन सिंह खेसारी लाल यादव की इंडस्ट्री में अपनी अलग-अलग फैन फॉलोइंग है. इनके जब भी कोई गाने या फिल्म आती है तो फैंस काफी चाव से देखते हैं. लेकिन इस समय दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

इसके चलते वो सुर्खियों में हैं. दोनों ही एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. 17 दिसम्बर को ‘पानी पानी’ की सक्सेस के बाद खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Cinema) का गाना ‘रोमांटिक राजा’ रिलीज होने को है, उससे पहले पवन सिंह ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए खेसारी को निशाने पर ले लिया.

यह भी पढ़े : काले रंग के क्यों होते हैं गाड़ियों के टायर? जानिए इसका असल कारण

दरअसल, जानकारी के अनुसार इससे पहले पवन सिंह ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए खेसारी लाल यादव पर निशाने पर ले लिया था और कहा था कि ‘कुछ लोग अकड़ में रहते हैं और 5 हजार में कहीं भी गाना गाते हैं.’ पावरस्टार यहीं नहीं रुके. उन्होंने खुद की तुलना (Bhojpuri Cinema) आम यानी की फलदार पेड़ की और कहा कि ‘हम कुछ नहीं बोलेंगे. बस गाना गा कर ही जवाब देंगे. आज कोई यहां जा रहा है, कोई वहां. अरे जिसको जहां जाना है जाय, हम तो वहां कब का काम कर चुके हैं.’

पवन सिंह ने खेसारी पर साधा निशाना

पवन ने आगे कहा कि ‘अभी ऐसे लोग कल्पना ही नहीं कर सकते कि पवन सिंह कहां-कहां गाना गाएंगे.’ ऐसे में अब पवन के इस बयान पर खेसारी लाल यादव ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आकर पलटवार कर दिया है. खेसारी ने कहा कि ‘खुद को खड़ा करो, भोजपुरी (Bhojpuri Cinema) को बड़ा करो. मैं जिसे बड़ा मानता था, उन्हें मेरे नाम से दिक्कत है.’ दुःखी खेसारी ने कहा कि ‘स्टेज पर इंसान को अच्छे मन से रहना चाहिए, दारू पीकर नहीं जाना चाहिए. दारू पीकर जाना अच्छी बात नहीं है.’

खेसारी ने किया पलटवार (Bhojpuri Cinema)

खेसारी ने कहा कि ‘कुछ लोग को लगता है, उनके खींची लकीर पर दुनिया चल रही है तो आप ही तय करिए की आदरणीय भिखारी ठाकुर जी, शारदा सिन्हा जी, मनोज तिवारी मृदुल जी जैसे दिग्गजों ने कुछ नहीं किया. कितनी शर्मनाक बात है ये. मैं ऐसे लोगों से कॉम्पीटिशन नहीं करता, बस काम करता हूं.’

यह भी पढ़े : Free में मिल रहा Nothing Phone 1! पाने के लिए करना होगा बस ये छोटा सा काम

पवन सिंह का यह बयान खेसारी लाल यादव को लेकर ही बताया जा रहा है. क्योंकि मुद्दसर खान के अगले गाने में खेसारी लाल यादव नजर आने वाले हैं. जबकि पवन को भी पहली बार मुद्दसर खान ने ही बॉलीवुड में ब्रेक दिया था. ऐसे में लोगों का कहना है कि ‘कहीं पवन सिंह (Bhojpuri Cinema) को इस बात से तो दिक्कत नहीं, क्योंकि पवन इन दिनों बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट करने वाले इकलौते भोजपुरी सिंगर हैं.

अब खेसारी लाल यादव भी इस रेस में उन्हें टक्कर देते नजर आ रहे हैं, क्योंकि उनका पहला ही गाना बादशाह के साथ ‘पानी पानी’ जबरदस्त वायरल हुआ है. आज भी ये खबर (Bhojpuri Cinema) बनाए जाने तक गाना यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है.

Leave a Reply