LIC का धांसू प्लान, सिर्फ एक बार करें निवेश, जीवन भर पेंशन की टेंशन खत्म
अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद एक बेहतर भविष्य को लेकर चिंता में हैं, तो LIC की सरल पेंशन योजना काम में आ सकती है
LIC SARAL PENSION एक ऐसी पेंशन योजना है जिसमें निवेश कर आप कम समय में भी पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
इसके लिए आपको 60 साल की उम्र का इंतजार नहीं करना होगा. 40 साल की उम्र से भी पेंशन मिलना शुरू हो जाती है.
इस योजना में आपको policy लेते समय सिर्फ एक बार ही प्रीमियम भरना होता है.
अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सारी राशि लौटा दी जाती है.
इस योजना का फायदा उठाने के लिए मिनिमम एज रिक्वायर्ड 40 साल और मैक्सिमम 80 साल है.
यह एक होल लाइफ policy प्लान होता है, इसलिए इसके शुरू होने के बाद पेंशन होल्डर को पूरी लाइफ पेंशन मिलती है.
सरल पेंशन योजना में आपको मिनिमम 1,000 रुपे पेंशन लेना जरूरी है. यानी कि 3 महीने की 3,000रुपए 6 महीने की 6,000 और 12 महीने की 12,000 रुपए.
LIC
यहां अधिकतम की कोई सीमा नहीं होती है. LIC कैलकुलेटर के हिसाब से 42 साल के व्यक्ति अगर 20 लाख रूपए की एन्यूटी खरीदते हैं तो उन्हें हर महीने 12,388 रूपए पेंशन मिलेगी.