प्लास्टिक या कांच नहीं, इस बार उर्फी जावेद ने पहनी 2000 सिम कार्ड से बनी ड्रेस
अपने अतरंगी कपड़ों के लिए मशहूर इंटरनेट सेनसेशन उर्फी जावेद ने इस बार जरा हटके ड्रेस तैयार की है।
उर्फी कभी कांच, कभी प्लास्टिक, कभी कॉटन कैंडी तो कभी जंजीर से बनी ड्रेस में नजर आ चुकी हैं।
लेकिन इस बार उर्फी की फोन के सिम कार्ड से ड्रेस तैयार की गई है। जिसे देख लोगों का सिर चकरा गया है।
सैकड़ों सिम कार्ड से बनकर तैयार इस ड्रेस की तस्वीर उर्फी ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।
दरअसल ये ड्रेस ‘जामताड़ा’ के अपकमिंग सीजन को प्रमोट करने के उद्देश्य से बनाई गई है।
उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जामताड़ा एक्टर्स आकर उन्हें ये ड्रेस देते हैं
उर्फी ड्रेस को देख खुश हो जाती हैं और इसकी कीमत पूछती हैं। उर्फी को इस ड्रेस का दाम 5,00,000 बताया जाता है
बता दें कि उर्फी इस तरह के कपड़ों के लिए ही जानी जाती हैं। उनका कहना है कि वो फैशन डिजाइर हैं और ये बात वो प्रूफ भी करती हैं।
उर्फी जावेद किसी भी चीज से ड्रेस तैयार करके उसे पहनती हैं।
हालांकि इसके लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन उर्फी अपने हेटर्स को मुंह तोड़ जवाब देना अच्छे से जानती हैं।