September 14, 2024

KL Rahul-Athiya पर हुई गिफ्ट की बरसात, सलमान खान और कोहली ने दिया सबसे महंगा गिफ्ट

kL Rahul Athiya Shetty Marriage

kL Rahul Athiya Shetty Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने बीते 23 जनवरी को सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के खंडाला वाले फार्महॉउस पर सात फेरे लिए. इसके बाद से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

हर कोई न्यूली मैरिड कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहा है. इसके अलावा आथिया और राहुल को कई महंगे गिफ्ट्स भी मिले हैं. इसी कड़ी में आइए आपको बतातें हैं कि किस-किस ने कपल को वैडिंग गिफ्ट के तौर पर क्या-क्या दिया है. सबसे पहले बात करते हैं आथिया शेट्टी (kL Rahul Athiya Shetty Marriage) के पिता सुनील शेट्टी की तो उन्‍होंने अपनी बेटी को शादी के गिफ्ट के रूप में मुंबई में एक अपार्टमेंट दिया है. इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जाती है.

विराट कोहली ने दिया करोड़ों की कार

क्रिकेट में बिजी होने की वजह से जहां भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने दोस्त की शादी में शरीक नहीं हो पाए तो वही उनका गिफ्ट उन्हें जरूर मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने अपने अजीज दोस्त केएल राहुल को एक बेमिसाल तोहफा (kL Rahul Athiya Shetty Marriage) दिया है। विराट ने नए जोड़े को गिफ्ट में एक बीएमडब्ल्यू की कार दी है, जिसकी कीमत करीब 2.17 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : तलाकशुदा Boy Friend से शादी करने जा रही हैं सोनाक्षी सिन्‍हा, जानिए कौन हैं?

धोनी ने दी ये महंगी बाइक (kL Rahul Athiya Shetty Marriage)

विराट के अलावा क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके महेंद्र सिंह धोनी ने भी राहुल को एक बेहद ही नायाब गिफ्ट दिया. आपको बतां दें कि माही केएल राहुल के इस खास दिन का हिस्सा बनने पहुंचे थे. इस दौरान बाइक के शौकीन कैप्टन कूल ने कपल को कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट की है. यह बाइक धोनी के अपने बाइक कलेक्शन में से है जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है.

सलमान खान ने दी ऑडी कार

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और सुनील शेट्टी की दोस्‍ती सबको मालूम है और इस मौके पर सलमान ने अपने खास दोस्‍त की बेटी को ऑडी कार (kL Rahul Athiya Shetty Marriage) गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करीब 1.63 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़े : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के चंद मिनट के टीजर में ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखे Salman Khan

जैकी श्राफ और सुनील शेट्टी काफी करीबी माने जाते हैं और जैकी दादा आथिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं. इस खास मौके पर उन्‍होंने Chopard ब्रांड की घड़ी दी है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है.

अर्जुन कपूर भी आथिया शेट्टी के बहुत अच्‍छे दोस्‍त माने (kL Rahul Athiya Shetty Marriage) जाते हैं और उन्‍होंने शादी में अपनी खास दोस्‍त को डायमंड का ब्रेसलेट गिफ्ट किया है. इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Leave a Reply