September 14, 2024

Confirm Ticket: 2 मिनट में बुक करें ट्रेन की तत्काल टिकट, हर बार मिलेगी कंफर्म सीट

Confirm Ticket, Railway Ticket Booking

Confirm Ticket : रेलवे टिकट बुकिंग (Railway Ticket Booking) में देरी हो जाए तो रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है. ऐसे में तत्काल टिकट के भरोसे ही रहना पड़ता है. Tatkal Ticket भी जरा सी देरी सीट कंफर्म नहीं हो पाती. हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे देरी नहीं होगी और टिकट बुकिंग करना आसान हो जाएगा. टिकट बुकिंग करने के लिए आपको बस कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. आपको बस IRCTC पर एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इंटरनेट स्पीड हो स्मूथ (Confirm Ticket)

जल्दी टिकट बुक करने की होड़ में हम भूल जाते हैं कि जहां आप मौजूद हैं वहां इंटरनेट स्पीड मिल रही है या नहीं. इसलिए सबसे पहले देखें कि आपके डिवाइस में इंटरनेट स्पीड अच्छी हो.

Read Also : Jio Free Data : डाटा खत्म होने के बाद भी चलेगा Unlimited Internet जाने कैसे ?

समय का रखें ध्यान

तत्काल टिकट बुक करने के लिए सही समय पर ऑनलाइन रहना जरूरी होता है. AC की तत्काल टिक बुक का समय 10 बजे है, इसलिए ध्यान रखें कि 9.58 तक आप लॉगिन कर लें. स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे है. ऐसे में 10.58 पर लॉगिन (Confirm Ticket) कर लें. लॉगिन के तुरंत बाद तत्काल काउंटर खुलने से पहले आपको मास्टर लिस्ट बना लेना चाहिए.


क्या है मास्टर लिस्ट? (Confirm Ticket)

जब आप तत्काल टिकट बुक करने बैठते हैं तो लिमिटेड ही सीट रहती हैं. उसमें खुद की सीट पाने के लिए हमें अपनी कुछ पर्सनल डीटेल्स डालनी होती हैं. उसमें आधार कार्ड का नंबर भी डालना होता है. फिल करने में इतना समय चला जाता है कि टिकट पहले ही बुक हो जाती हैं.

ऐसे में मास्टर लिस्ट आपके बहुत काम आएगी. मास्टर लिस्ट में अगर आप पहले ही अपनी जरूरी डिटेल्स डाल देंगे तो टिकट बुक करते समय आपको कुछ नहीं करना है. नेम पर क्लिक (Confirm Ticket) करते ही नीचे आपकी जारी डिटेल्स आ जाएंगी. उस पर क्लिक करते ही डिटेल्स ऑटो फिल हो जाएंगी. आपका समय बच जाएगा.

मास्टर लिस्ट में कैसे ऐड करें डिटेल्स?

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ‘माई प्रोफाइल‘ सेक्शन में मास्टर लिस्ट बनाएं. नाम, आयु, आईडी कार्ड प्रकार, भोजन और बर्थ प्रिफरेंस जैसे विवरण सहित सभी पैसेंजर डिटेल्स (Confirm Ticket) के साथ लिस्ट बनाएं.

Read Also : Sim Card : सिम कार्ड खरीदना अब नहीं होगा आसान, सरकार ने जारी किए नए नियम

सिर्फ करना होगा पेमेंट (Confirm Ticket)

चाहे आप यूपीआई, आईआरसीटीसी (Railway Ticket Booking) वॉलेट या किसी अन्य पेमेंट मेथर्ड का उपयोग करें. सुनिश्चित करें कि आपके पास जल्दी से पैसे ट्रांसफर करने और अपना टिकट बुक करने के लिए पर्याप्त धन है.

Leave a Reply