September 14, 2024

NIA Recruitment 2024 : एनआईए सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती, जल्दी करे अप्लाई

NIA Recruitment 2024

NIA Recruitment 2024 : राष्ट्रीय जांच एजेंसी में नौकरी पाने की इच्छा है तो यहां निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एनआईए ने सब-इंस्पेक्टर से लेकर हेड कॉन्सटेबल तक बहुत से पद पर भर्ती निकाली है जिनके लिए आवेदन कई पिछले काफी समय से चल रहे हैं. अगर आप भी इस नौकरी से इच्छुक हों और किसी वजह से अभी तक अप्लाई नही कर पाए हों तो तुरंत apply दें. इन पदों के लिए कैसे और कब तक आवेदन करना है, जानिए जरूरी जानकारी.

कब है अंतिम तिथि (NIA Recruitment 2024)

एनआईए के इन पदों पर आवेदन 22 दिसंबर 2023 से हो रहे हैं और आखरी आवेदन करने की तारीख विज्ञापन प्रकाशित होने के 60 दिन के अंदर है. इसके मुताबिक मोटे तौर पर बात करें तो इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरने की लास्ट date 22 फरवरी 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में Form Apply कर दें.

यह भी पढ़े : खतरे में है आपका बैंक अकाउंट, फोन नंबर! लीक हुआ 7.5 करोड़ भारतीय यूज़र्स का डेटा

जॉब का विवरण (NIA Recruitment 2024)

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल पदों पर 119 कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इसमें से कुल 43 पद इंस्पेक्टर के, 51 पद सब-इंस्पेक्टर के, 13 पद असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के और 12 पद हेड कॉन्सटेबल के हैं. आवेदन केवल Online होंगे, इसके लिए NIA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता ये है. nia.gov.in. यहीं से जानकारी भी पता किए जा सकते हैं.

कौन-कौन कर सकता है आवेदन

आवेदन apply करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका पुरा डिटेल पता करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार तक अप्लाई कर सकते हैं. एवं age limit 18 से 56 साल तक है.

कैसे होगी भर्ती, और कितनी मिलेगी सैलरी

इन पद पर कैंडिडेट्स का भर्ती कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट. पहला चरण पार करने वाले ही अगले चरण में जाएंगे. सैलरी भी पद के हिसाब से है. इंस्पेक्टर पद पर 35000 से 1,12,000 रुपये तक तथा असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद पर 29,000 से 92,300 रुपये तक, एवं हेड कॉन्सटेबल पद पर 25,000 से 81,000 रुपये तक सैलरी है.

1 thought on “NIA Recruitment 2024 : एनआईए सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती, जल्दी करे अप्लाई

Leave a Reply