September 14, 2024

Trishakar Madhu के MMS लीक होने के बाद, पवन सिंह से मांगी मदद, बोली ”लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं गन्दी बातें”

Trishakar Madhu


Trishakar Madhu : ग्लैमरस फोटोज और हॉट वीडियोज से भोजपुरी फैंस का दिल लूटने वाली, 27 वर्षीय एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु पश्चिम बंगाल के कोलकाता की मूल निवासी हैं, जिसका असली नाम त्रिशा खान है। लगभग कई दशकों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मे अपनी बोल्ड (फूहडपंन) अदाकारा दिखा रही हैं। आपको बता दें की 2001 मे इन्होंने मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीता भी है।

Trishakar Madhu Viral Video

त्रिशाकर मधु का एमएमएस वीडियो बीते दिनों वायरल हो गया था, जिसके बाद से ही इंटरनेट पर हंगामा मच हुआ है। त्रिशाकर मधु को लोग सोशल मीडिया पर भद्दी-भद्दी बातें लिख रहे हैं और उनके कैरेक्टर पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। लोगों के ऐसे व्यवहार से त्रिशाकर मधु परेशान हो चुकी हैं।

Read Also : Facebook Viral Photo : ये 6 फोटो देखकर आपके दिमाग की दही हो जाएगी

पवन सिंह से मांगी मदद

अब उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार पवन सिंह से मदद मांगी है, जिससे पवन सिंह के फैंस भी भड़ककर तृषाकर मधु को पवन सिंह का नाम खराब करना बोल रहे हैं। आगे यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि पवन सिंह कि क्या प्रतिक्रिया आती है,, आपसे हमारी सख्त अनुरोध है की वीडियो को डिलीट कर दे, जिससे की हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री पर कोई आँच ना आये।

भोजपुरी की फेमस हीरोइन Trishakar Madhu

Bhojpuri Film Industry में त्रिशाकर मधु ने कई वीडियो अल्बम और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। वह Pawan Singh, Khesari Lal Yadav, Arvind Akela Kallu और Rakesh Mishra जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ फ़िल्म बना चुकी हैं। ‘राजा तनी जाईं न बहरिया’ इनका सुपरहिट वीडियो सॉन्ग्स था, जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं।

Read Also : Bollywood News : तलाकशुदा Boy Friend से शादी करने जा रही हैं सोनाक्षी सिन्‍हा, जानिए कौन हैं?

इनकी सुपरहिट फिल्म मे से ‘दुल्हन गंगा पार के’, ‘जानी दुश्मन’ और ‘मुकद्दर’ हैं। आज त्रिशा की नेट वर्थ 5 से 10 करोड़ रुपए है। इतनी कामयाबी को छु लेने के बाद ऐसी हरकत, ना कबीले बर्दास है। फिर भी उन्होंने अपने Private Video को लीक होने पर माफ़ी मांगी है, जिन्हे अब माफ कर देना भी उचित होगा।

Leave a Reply