January 4, 2025

Bollywood Actress Affairs in Old Age : बुढ़ापे में इश्क लड़ा रही हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, जमाने का नहीं रखा परवाह

Bollywood Actress Affairs in Old Age

Bollywood Actress Affairs in Old Age : बॉलीवुड इंडस्ट्रीज जगत में बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं जिन्हें कभी जीवन में सच्चा प्यार नहीं मिला। इसलिए आज बढ़ती उम्र में वह दुनिया जमाने को भूल इश्क के पेंच लड़ा रही हैं। इस लिस्ट में सुष्मिता, मलाइका अरोरा जैसे बहुत सी हसीनाओं का नाम शामिल है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का है. सुस्मिता सेन पहले अपने से छोटे रोहमन को डेट कर रही थीं। अब एक बार फिर वह उनके साथ दिखाई देने लगी हैं। हाल में हुए एक इवेंट में भी सुष्मिता, रोहमन के साथ नजर आईं।

बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा

अगर हम बात करे बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी काफी समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं। लेकीन अब खबर आने लगी हैं इस जोड़े का ब्रेकअप (Bollywood Actress Affairs in Old Age) हो गया है। आपको बता दे की अरबाज़ खान से तलाक़ के बाद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

श्वेता तिवारी-फहमान खान

मीडिया में ऐसी खबर आ रही थी कि श्वेता तिवारी (Sweta Tiwari)-फहमान खान (Farhan Khan) को डेट कर रही थीं। हालांकि अभी हाल ही में फहमान ने खुलासा किया की हमारा अच्छा बॉन्ड (Bollywood Actress Affairs in Old Age) है लेकीन अप एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं।

अश्लेशा सावंत-संदीप बसवाना

अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना, जो 22 साल से एक साथ हैं, कहते हैं कि समय के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत होता गया है। एक स्पष्ट बातचीत में, दोनों ने अपने रिश्ते और उसके महत्व के बारे में बात की।” उनकी मुलाकात 2002 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर हुई थी।

करिश्मा कपूर -संदीप तोशनीवाल

​करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) -संदीप तोशनीवाल एक-दूसरे को डेट (Bollywood Actress Affairs in Old Age) कर रहे थे। हालांकि इनके ब्रेकअप के खबरें सामने आई थीं।

Leave a Reply