November 21, 2024

Gaya Unique Wedding : 70 साल का दूल्हा और 25 की दुल्हन, मियां बीवी राजी तो क्या करेगा

Gaya Unique Wedding

Gaya Unique Wedding : बिहार के गया जिले के हमजापुर में बीते दिन एक अजीबोगरीब शादी देखने को मिली. एक 70 साल के बुजुर्ग (70 YEAR OLD GROOM) आदमी ने 25 साल की लड़की से शादी रचाई. मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग दूल्हे मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी और 25 वर्षीय दुल्हन रेशमा का निकाह रस्म के अनुसार पूरा कराया गया. बताया जा रहा है, कि हमजापुर गांव में निकाह की रस्म पूरी हुई. दूल्हा गया जिले के बैदा गांव का रहने वाला है. शादी के बाद अपनी दुल्हन को लेकर बैदा गांव रवाना हो गया.

70 साल का दूल्हा बाबू , 25 की उनकी दुल्हनिया

यह अजीबोगरीब विवाह सैकड़ों लोगों की मौजूदगी के बीच हुई. सब कुछ रस्म के अनुसार हुआ. मुस्लिम समुदाय के रहे दूल्हा और दुल्हन के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे. वहीं, निकाह पढ़ने (UNIQUE MARRIAGE IN GAYA) की रस्म मौलवी के द्वारा पूरी की गई. विवाह संपन्न होने के बाद बुजुर्ग दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ गया के बैदा स्थित अपने गांव चला गया.

विवाह बनी चर्चा का विषय

बिहार के गया जिला में यह शादी अब अब चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि एक 70 साल का बुजुर्ग 25 साल की युवती से शादी रचाता है और पूरे समारोह पूर्वक शादी (Gaya Unique Wedding) संपन्न होती है. ऐसे में सवाल उठता है, कि आखिर यह बेमेल शादी की नौबत क्यों आई. हालांकि दूल्हा और दुल्हन दोनों को इस शादी से कोई परेशानी नहीं है. दूल्हे का कहना है, कि इस उम्र में उसे शादी की सख्त जरूरत थी.

शादी के बाद दूल्हे का बयान

घर में कोई काम करने वाला नहीं था. परेशानी खत्म होनी (Gaya Unique Wedding) चाहिए थी, इसलिए यह शादी की.- मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी,बुजुर्ग दूल्हा

शादी के बाद दुल्हन का बयान

मैं शादी से खुश हूं. शादी के बाद अपने पति मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी (Gaya Unique Wedding) के साथ अपने ससुराल बैदा जा रही हूं.- रेशमा, दुल्हन

Leave a Reply