How to Start SBI ATM Franchise : स्टेट बैंक के साथ करें बिजनेस, जब-जब लोग पैसे निकालेंगे, तब-तब होगी आपकी कमाई
How to Start SBI ATM Franchise : आज के डिजिटल ज़माने में, एटीएम हमारे डेली लाइफ का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन कैश निकालने वाली मशीनों के पीछे का व्यवसाय क्या हो सकता है? बैंक एटीएम से जुड़े बिजनेस के बारे में आपने अक्सर (How to start ATM business in India) सुना होगा. यह नियमित आय देने वाला एक अच्छा बिजनेस माना जाता है.
इसके जरिए आप हर महीने घर बैठे 45000 से 90000 रुपये (How to open an ATM in India) तक कमा सकते हैं. कई बैंक एटीएम के लिए फ्रेंचाइजी ऑफर करती हैं. इसी कड़ी में देश का सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई एटीएम के जरिए कमाई का बड़ा मौका दे रहा है.
एटीएम बिजनेस कैसे शुरू करें? (SBI ATM Franchise Business)
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) एटीएम फ्रेंचाइजी देकर लोगों को घर बैठे कमाई करने का मौका दे रहा है. हालांकि, इस बिजनेस के लिए कुछ नियम व शर्तें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसकी पूरी प्रोसेस और जरूरी दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी…
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कैसे करें अप्लाई?
भारतीय स्टेट बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी ऑफर (Atm Franchise Offer) के लिए आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है. वहीं, एसबीआई एटीएम इन्सटालेशन रिक्वेस्ट एसबीआई द्वारा नियुक्त कंपनियों जैसे टाटा इंडिकैश, इंडिया वन और मुथूट करती हैं. आवेदन करने के बाद एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (How to Start SBI ATM Franchise) टीम आपसे संपर्क करती है और आपको एसबीआई को एक आवेदन पत्र भरना होता है.
एसबीआई एटीएम लगवाने से जुड़े नियम व शर्तें
- एटीएम मशीन लगवाने के लिए कमर्शियल स्पेस 50 से 80 वर्ग फुट का होना चाहिए.
- आपके लोकेशन से 100 मीटर के भीतर कोई अन्य बैंक का एटीएम नहीं होना चाहिए.
- आवेदक को रोजाना कम से कम 300 या उससे ज्यादा ट्रांजेक्शन की गारंटी देनी होगी.
- एटीएम सिक्योरिटी के लिए मजबूत कंक्रीट की छत होना जरूरी है.
- एटीएम वी-सैट इंस्टालेशन के लिए अधिकारियों या सोसायटी से एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है.
आप एटीएम फ्रेंचाइजी से कितना कमा सकते हैं?
एटीएम फ़्रैंचाइज़ी ऑफ़र एक कम लागत वाला निवेश है. अपना स्थान का उपयोग करके आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के (How to open an ATM in India) जरिए आप ₹45,000 से ₹90,000 हर महीने तक कमा सकते हैं. आपको बता दे यह तब संभव हैं जब एटीएम से रोजाना 300 से 500 ट्रांजेक्शन होंगे.
एटीएम फ्रेंचाइजी लेने में कितना पैसा लगता है?
भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम फ्रेंचाइजी में लगभग 5 लाख रुपये (How to Start SBI ATM Franchise) का निवेश करना होता है, जिसमें से 2 लाख एसबीआई द्वारा रखा रिफेंडेबल अमाउंट है, जबकि बाकि के 3 लाख वर्किंग कैपिटल है. यदि आप कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से पहले किसी भी कारण (How to open an ATM in India) से एटीएम के संचालन को बंद करने का निर्णय लेते हैं, तो एसबीआई केवल ₹1 लाख की राशि वापस करता है.