AEPS Cyber Fraud : सावधान! बिना किसी OTP के बैंक अकाउंट खाली, ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका
AEPS Cyber Fraud : साइबर अपराधी अब इतने एडवांस हो गए हैं कि बिना ओटीपी लिए ही लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. हैकर्स अब बिना किसी को कॉल किए या फिर मैसेज भेजे भी बैंक अकाउंट से पैसे की चोरी कर रहे हैं। हाल ही में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं। इसके लिए हैकर्स ने लोगों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली एक सुविधा का इस्तेमाल किया है। आइए जानते हैं कि आप इस ठगी से कैेसे बच सकते हैं.
कैसे लोग बन रहे साइबर ठगी का शिकार?
आजकल साइबर अपराधी आम लोगों को ऑनलाइन ठगने के लिए लगातार नए तरीके ढूंढ़ते रहते हैं। ये अपराधी लोगो को मैसेज या कॉल के जरिए फर्जी लिंक भेजकर या अन्य किसी तरीके से ठगते हैं। यूजर्स की निजी जानकारियां चुराकर उनको जाल में फंसाया जाता है और फिर बैंक अकाउंट खाली किया जाता है। हाल ही में स्कैम का एक और नया तरीका सामने आया है, जिसमें हैकर्स न तो किसी को कॉल करते हैं, न OTP मांगते हैं और न ही कोई फर्जी लिंक भेज रहे हैं, बल्कि एक नए तरीके से लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : बिजली बिल अब होगा जीरो, छत पर लगाएं Tulip Turbine, दिन-रात बनेगी बिजली, जानें कीमत और फीचर्स
पिछले कई सालों में जिस तरह से सरकारी एजेंसियां साइबर अपराधों को रोकने के लिए सजग हुई हैं, अपराधियों ने भी फ्रॉड करने का तरीका बदलना शुरू कर दिया है। अब हैकर्स न तो लोगों को कॉल कर रहे हैं और न ही लिंक भेज रहे हैं, बल्कि उनकी डिटेल्स चुराकर अकाउंट (AEPS Cyber Fraud) खाली कर रहे हैं। साइबर अपराधी यह सब करने के लिए AePS का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए लॉन्च किया था। आपने भी AePS का इस्तेमाल करके बैंक से पैसे निकाले होंगे।
क्या है AePS?
AEPS यानी Aadhaar Card Enabled Payment System, लोग इस सर्विस के जरिए अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालते हैं. यही वो सुविधा है जिसका गलत इस्तेमाल साइबर ठग कर रहे हैं. इस सिस्टम में बायोमेट्रिक के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जाते हैं. ये साइबर ठगी उन लोगों के साथ होती है, जिनका बैंक अकाउंट AEPS के साथ लिंक होता है. इसमें साइबर ठग बिना चेकबुक, ओटीपी और बिना ATM पिन के ही पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन एक राहत की बात यह है कि आरबीआई ने इसके लिए एक लिमिट निर्धारित कर रखी है जिसके जरिए सारे पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं.
इन गलितयों से बचे
ऐसे स्कैम से बचने के लिए यूजर्स को अपना आधार कार्ड (AEPS Cyber Fraud) सुरक्षित करना होगा। यूजर्स को अपना आधार कार्ड किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। अगर, शेयर भी करना है, तो वो Masked आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आधार कार्ड का नंबर किसी के हाथ नहीं लगता है। इसके अलावा वो आधार कार्ड नंबर की जगह वर्चुअल आईडी (VID) शेयर कर सकते हैं।
- इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां उन्हें Masked आधार और VID जेनरेट करने के विकल्प मिल जाएंगे।
- अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को दर्ज करके वो अपने आधार को सुरक्षित कर सकते हैं।
इस तरह करते हैं ठगी
अपराधियों ने लोगों को चूना लगाने के लिए नया तरीका ढूंढ़ा लिया है, जिसमें वो आम लोगों की जानकारियां चुराकर AePS का इस्तेमाल करते हैं और बैंक अकाउंट खाली करते हैं। इसके लिए हैकर्स ने सरकारी दफ्तरों से लैंड अलॉटमेंट दस्तावेज की चोरी करनी शुरू कर दी है। इन दस्तावेज पर लोगों के फिंगरप्रिंट यानी उंगलियों के निशान दर्ज होते हैं। अपराधी दस्तावेज से बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट चोरी करते हैं। आधार कार्ड नंबर और बायोमैट्रिक डिटेल मिलने के बाद बैंक से पैसा निकालना उनके लिए आसान हो जाता है।
1 thought on “AEPS Cyber Fraud : सावधान! बिना किसी OTP के बैंक अकाउंट खाली, ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका”