December 22, 2024

BSNL Network Check : आपके क्षेत्र में कितना मजबूत है बीएसएनएल का नेटवर्क? ऐसे लगाएं मिनटों में पता

BSNL Network Check

BSNL Network Check : रिचार्ज प्लान्स महंगे होने की वजह से हमारे देश के लोग Reliance Jio, Vi और Airtel तीनों ही कंपनियों से नखुश हैं. अगर आप भी अपना नंबर Jio, Airtel या फिर Vi से बीएसएनएल में पोर्ट करने का सोच रहे हैं? तो पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपके लोकेशन पर बीएसएनएल का नेटवर्क कैसा है? इस बात का पता आप बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं, इसके लिए आपको बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

अगर आप बीएसएनएल में स्विच (BSNL Port) करने का प्लान कर रहे हैं और कम पैसे में फास्ट इंटरनेट चाहते हैं? तो आपको पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपकी लोकेशन (BSNL Network Check) के पास बीएसएनएल टावर है या नहीं? अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस बात का पता कैसे लगाया जाए?

पास में BSNL का Tower है या नहीं?

बीएसएनएल नेटवर्क (BSNL Network) का स्पीड जानने के लिए सबसे पहले https://tarangsanchar.gov.in/emfportal पर जाएं. इस सरकारी वेबसाइट पर आपको माय लोकेशन पर क्लिक करना होगा. माय लोकेशन पर क्लिक करने के बाद अगले स्टेप में आपको नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना होगा. कैप्चा डालने के बाद Send Me A Mail With OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर ओटीपी रिसीव होगा, जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे आपके सामने मैप खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको आपकी लोकेशन के नजदीक सेल फोन टावर (BSNL Network Check) दिखने लगेंगे. टावर पर क्लिक कर आपको सिग्नल टाइप (2G/3G/4G/5G) और ऑपरेटर की जानकारी मिल जाएगी. इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपके घर के आसपास बीएसएनएल टावर है या नहीं.

क्या है बीएसएनएल में पोर्ट करने का तरीका?

एयरटेल/जिओ (Airtel/Jio) नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट (Bsnl Port) के लिए सबसे पहले फोन से एक मैसेज करना होगा, इस मैसेज में बड़े अक्षरों में PORT लिखकर स्पेस दें और फिर अपना 10 अंकों वाला एयरटेल मोबाइल नंबर लिखकर टाइप करें. मैसेज टाइप करने के बाद 1900 पर पोर्ट के लिए इस रिक्वेस्ट को भेज दें. मैसेज सेंड होने के बाद UPC Code रिसीव होगा जो 15 दिनों तक वैलिड होगा.

इस UPC Code को लेकर आपको अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर (Customer Service Centre) या फिर ऑथोराइज्ड रिटेलर के पास जाना होगा. सेंटर जाकर फॉर्म भरना होगा और UPC Code बताना होगा. बीएसएनएल की तरफ से फिलहाल पोर्ट (BSNL Network Check) पर कोई भी चार्ज नहीं लिया जा रहा है.

Leave a Reply