December 23, 2024

LIC Mutual Fund Scheme : एलआईसी का यह धाशु स्कीम, सिर्फ 3500 महीना जमा करने पर मिले पूरे 1 करोड़

LIC Mutual Fund Scheme

LIC Mutual Fund Scheme : एलआईसी का नाम जब आता है तो ज्यादातर लोगों का ध्यान इंश्योरेंस की ओर जाता है. लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दे कि इंश्योरेंस स्कीम के अलावा एलआईसी अपने ग्राहकों को म्यूचुअल फंड स्कीम (SIP in LIC) में भी निवेश का मौका देती है. म्यूचुअल फंड कारोबार में एलआईसी सालों से है और यह कई तरह की स्कीम ऑफर कर रही है. एलआईसी (LIC Schemes) की कई ऐसी स्कीम हैं, जिनका रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत मजबूत है और वे निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं.

हर निवेश पर तगड़ा रिटर्न

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी ) म्यूचुअल फंड ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने लॉन्च होने के बाद से हर फेज में सॉलिड रिटर्न दिया है. फंड ने 3 साल में 25 फीसदी एनुअलाइज्ड, 5 साल में 22.40 फीसदी एनुअलाइज्ड, 10 साल में फीसदी एनुअलाइज्ड, 15 साल में फीसदी एनुअलाइज्ड, 20 साल में फीसदी (LIC Mutual Fund Scheme) एनुअलाइज्ड और 27 साल में फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है.

  • 3 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 25.16%
  • 5 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.40%
  • 10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.75%
  • 15 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 14.55%
  • 20 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.88%
  • 27 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.51%

एलआईसी म्यूचुअल फंड ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड का रिटर्न

बात करे अगर बीते 27 साल के आंकड़े के बारे में तो 27 साल में इस फंड ने एसआईपी (Mutual Fund SIP) करने वालों को 12.51% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर शुरू (LIC Mutual Fund Scheme) से ही किसी ने इसमें 3500 रुपये की एसआईपी (LIC MF ELSS Tax Saver) कर दी, जो तकरीबन 115 रुपये रोज की बचत से संभव है, तो अब उसके निवेश की कुल वैल्यू 1,06,80,464 रुपये यानी पूरे 1 करोड़ रुपये हो गई.

  • मंथली SIP अमाउंट : 3500 रुपये
  • कुल अवधि : 27 साल
  • एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.51%
  • 27 साल में कुल निवेश : 12,34,000 रुपये
  • 27 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,06,80,464 रुपये  1 करोड़ रुपये

LIC MF ELSS Tax Saver Scheme

  • लॉन्च डेट: 31 मार्च, 1997
  • कम से कम लम्प सम निवेश : 500 रुपये
  • कम से कम मंथली SIP : 1000 रुपये
  • कुल एसेट्स : 1152 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
  • एक्सपेंस रेश्यो : 2.13% (30 जून, 2024)
  • बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI

एलआईसी इन शेयरों में लगाती है पैसा

  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • शक्ति पंप्स (Shakti Pumps)
  • ट्रेंट (TRENT)
  • एसबीआई (SBI)
  • चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment)
  • इंफोसिस (Infosys)
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  • किर्लोस्कर आयल (Kirloskar Oil)
  • एलएंडटी (Larsen & Toubro)
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

Disclaimer : यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.

Leave a Reply