December 22, 2024

Sahara Refund Update 2024 : सहारा के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब पांच लाख रुपये तक करें क्लेम

Sahara Refund Update 2024

Sahara Refund Update 2024 : सहारा इंडिया (Sahara India) के निवेशकों के लिए एक बड़ा खुशखबरी सामने आ रही है। अब निवेशक लोग सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (Sahara India Refund Portal) के जरिये 5 लाख रुपए तक का क्लेम कर सकते हैं। सहारा पोर्टल पर कहा गया है, ‘हम माैजूदा समय में 5,00,000 रुपए तक के दावों के लिए फिर से आवेदन स्वीकार कर रहे हैं। 5,00,000 रुपए से से अधिक के कुल दावों के लिए आवेदन की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। ये दावे 45 कार्यदिवसों के भीतर संसाधित किए जाएंगे।’ इसके लिए Sahara Refund Portal पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

16 जुलाई 4.2 लाख निवेशकों को 362.91 करोड़ रुपए लौटाए

न्यूज एजेंसी पीटीआई (News Agency PTI) के मुताबित, बुधवार को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में बताया कि इस वर्ष 16 जुलाई तक सहारा समूह के 4.2 लाख से अधिक निवेशकों को 362.91 करोड़ रुपए की वापसी की गई है। गृह मंत्री ने संसद में लिखित उत्तर में कहा कि यह धनराशि सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल(CRCS-Sahara Refund Portal) के माध्यम से लौटाई गई है।

कोर्ट के आदेश पर पोर्टल लॉन्च हुआ

सहारा पोर्टल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Of India) के 29 मार्च 2023 के आर्डर के बाद लॉन्च किया गया था। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य वैध निवेशकों को उनके धन की वापसी में सहायता करना है। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि 16 जुलाई 2024 तक, सहारा समूह की सहकारी समितियों के 4,20,417 निवेशकों को 362.91 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी। अभी भी बड़े पैमाने पर निवेशकों का पैसा लौटाया जाना बांकी है।

86,673 करोड़ रुपए का निवेश फंसा हैं

सहारा इंडिया समूह (Sahara India Group) में कुल 9.88 करोड़ निवेशकों का 86,673 करोड़ रुपए फंसा हुआ है। सहकारिता मंत्रालय ने सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक (Sahara Refund Update 2024) जमाकर्ताओं के भुगतान और शिकायतों के निपटान के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने “सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट” से 5000 करोड़ रुपये केंद्रीय सहकारी समितियों के पंजीयक (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया था।

इन नंबर्स पर करे संपर्क

किसी भी तकनीकी समस्या के लिए, आप समाज के टोल फ्री नंबरों (0522 6937100/0522 3108400/0522 6931000/08069208210) पर संपर्क कर सकते हैं।

सहारा पोर्टल से रिफंड क्लेम कैसे करें

  • निवेशकों को https://mocrefund.crcs.gov.in/depositor/#/home पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • होमपेज पर ‘डिपॉजिटर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
  • अब आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर ‘सेंड ओटीपी‘ पर क्लिक करें और ओटीपी सबमिट करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद ‘डिपॉजिटर लॉगिन‘ पर क्लिक करें।

  • फिर से आधार के अंतिम चार अंक और मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी सबमिट करें।
  • शर्तें पढ़ें और ‘I agree‘ पर क्लिक करें, यहां आपका बैंक नाम, जन्म तिथि आदि दिखाई देंगे।
  • इसके बाद आपको क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा और जमा प्रमाण पत्र के साथ सोसाइटी का नाम, सदस्यता संख्या, जमा राशि भरनी होगी।
  • सभी विवरण भरने और वेरिफाइ करने के बाद, क्लेम लेटर डाउनलोड करें।

  • उस पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और साइन करें।
  • इसके बाद क्लेम लेटर को दोबार अपलोड करें।
  • अपलोड होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन SMS भेजा जाएगा।
  • 45 दिनों के भीतर क्लेम की राशि आपके आधार से लिंक बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

कौन कर सकते हैं आवेदन?

सभी लोग जिन लोगों ने सहारा को-ऑपरेटिव सोसाइटी (Sahara Refund Update 2024) की चार समितियों में निवेश किया है, वह इस पोर्टल पर अपने पैसे की वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायण यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में 2.5 करोड़ लोगों के 30,000 रुपए तक की रकम जमा है।

फ्यूचर में बड़ा वापसी संभव

गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया था जिसमें सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के वास्तविक सदस्यों/जमाकर्ताओं के भुगतान और शिकायतों के निवारण (Sahara Refund Update 2024) की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 5000 करोड़ रुपये “सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट” से केंद्रीय सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (CRCS) को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply