April 25, 2024

Farmers News : अब किसानो को 2 हज़ार की जगह मिलेगी 4 हज़ार रुपयो की किस्त, जारी हुई न्यू अपडेट

Farmers News

Farmers News : अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर हैं कि, अब आपको पीएम किसान योजना (Farmers News) के तहत 2,000 रुपयो की जगह पर पूरे 4,000 रुपयो की किस्त देने पर विचार किया जायेगा जा रहा है. अब आपको सालाना 6,000 रुपयो की जगह पर 12,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

Read Also : E Shram Card Balance Check : श्रम कार्ड धारको के खातों में पैसा आना शुरू, ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

किसानो को 2000 की जगह पर मिलेगी 4000 (Farmers News)

आप सभी जानते है कि, केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत सभी लाभार्थी किसानो को सालाना 6,000 रुपयो की आर्थिक सहायता हर 4 महीनो पर 2,000 रुपयो की किस्त दी जाती है. जानकारी के लिए आपको बता दे केंद्र सरकार (Central Government) ने किसानो की आय को दुगुना करने के लिए पीएम किसान योजना (Farmers News) का क़िस्त 2000 से बढ़ा कर 4000 करने का फैसला लेने पर विचार कर रही है.

Read Also : Post Office की ये 4 Schemes बनाएंगी करोड़पति, 12 हज़ार 500 की रकम ऐसे बन जाएगी 1.03 करोड़ रुपए

How To Check Pm kisan Status

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां Farmers Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब  Beneficiary Status पर क्लिक करें.
  • इसमें किसान अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरें. (Farmers News)
  • इसके बाद Get Report के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.

हर साल दिए जाते हैं 6000 रुपये (Farmers News)

केंद्र सरकार (Central Government) ने क‍िसानों की आर्थ‍िक मदद के ल‍िए (Farmers News) पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना (PM Kisan Yojana) के तहत क‍िसानों को हर साल 6 हजार रुपये द‍िए जाते हैं. यह पैसा 2000-2000 रुपये की क‍िस्त में दिया जाता है. जो हर चार महीने पर क‍िसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर (Direct Transfer) क‍िया जाता है. 

Leave a Reply