March 19, 2024

Post Office की ये 4 Schemes बनाएंगी करोड़पति, 12 हज़ार 500 की रकम ऐसे बन जाएगी 1.03 करोड़ रुपए

Post Office Investment Schemes

Post Office Investment Schemes : आप भी अगर अपने और बच्चों के अच्छे फ्यूचर के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए इन सरकारी स्कीमों (Government Schemes) में निवेश करने का अच्छा मौका है. सेविंग्स के लिए आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं. इन स्कीम्स में न केवल लोगों का भरोसा है, बल्कि इसमें इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा कभी नहीं डूबता और हमेशा सिक्योर रहता है. पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में निवेश करने पर आप कुछ सालों में ही अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की 4 जबरदस्त स्कीम्स हैं, जिनमें इन्वेस्ट कर करके अच्छा मुनाफा हासिल कर सकेंगे. इस लिस्ट में Public Provident Fund, Recurring Deposit, National Saving Certificate और Time Deposit स्कीम है. इन स्कीम (Post Office Investment Schemes) के जरिए निवेशक कुछ ही सालों में बड़ा फंड बनाकर तैयार कर सकते हैं इसके साथ ही ग्राहक अपने सपनों को भी पूरा कर सकते हैं.

Read Also : राशनकार्ड धारकों को फ्री में 3 गैस सिलेंडर देगी सरकार, क्या है पात्रता? कैसे मिलेगा लाभ? जानिए

Public Provident Fund (Post Office Investment Schemes)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड आप निवेशक सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. वहीं, इसमें मंथली आप अधिकतम 12,500 रुपए जमा कर सकते हैं. इस स्कीम की मेच्येारिटी 15 साल की होती है, जिसे आप आगे 5-5 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं. इस स्कीम (Post Office Investment Schemes) में इस समय 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपए लगाते हैं और 25 साल तक पैसा लगाते हैं तो आपका कुल निवेश 37,50,000 रुपए का होगा. 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपए हो जाएगी क्योंकि इसमें आपको कंपाउंडिंग ब्याज का भी लाभ मिलता है.

Recurring Deposit Scheme (Post Office Investment Schemes)

Recurring Deposit में आप मंथली अधिकतम कितना भी रुपया जमा कर सकता हैं. इसमें कोई लिमिट तय नहीं है. यहां अगर हम पीपीएफ के बराबर ही हर महीने 12500 का लगाते हैं तो आपका बड़ा फंड बनकर तैयार हो सकता है. RD में आप कितने भी साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इसमें 5.8 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है. अगर आप अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपए लगाते हैं तो कंपांउंडिंग ब्याज के हिसाब से 27 साल के बाद (Post Office Investment Schemes) आपकी रकम करीब 99 लाख रुपए हो जाएगी. इसमें आपका कुल निवेश 40,50,000 लाख रुपए का होगा.

National Saving Certificate

अगर आप नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में निवेश करते हैं तो आप इनकम टैक्स (Income Tax) की धारा 80सी के तहत एनएससी में प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर टैक्स छूट पा सकते हैं. इसमें मेच्योरिटी पीरियड पांच साल का होता है. इस स्कीम मे सालाना 6.8 पीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. ब्याज दर की बात करें तो दूसरे Small Savings Scheme में ब्याज दर की हर तिमाही समीक्षा की जाती है लेकिन एनएससी में निवेश के समय ब्याज दर पूरे मेच्योरिटी पीरियड तक के लिए एक ही रहती है.

Read Also : Income Tax Department ने Pan Holders को दी चेतावनी, ये काम तुरंत करें वरना होगी दिक्‍कत

Time Deposit Scheme (Post Office Investment Schemes)

टाइम डिपॉजिट में जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं होती है. पोस्ट ऑफिस (Post Office Investment Schemes) टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल के लिए जमा करने पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. अगर आप इस स्कीम में 15 लाख रुपए का निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि इसमें 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर मिलती है.

Leave a Reply