May 3, 2024

Jio 61 Plan Details : Jio का 61 रुपये का टॉपअप प्लान देता है 10GB डेटा, जानिए पूरी डिटेल्स

Jio 61 Plan Details

Jio 61 Plan Details : टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो अब अपने 61 रुपये का डेटा बूस्टर रिचार्ज प्लान के साथ 6GB डेटा के बजाय 10GB डेटा दे रहा है। जियो कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी पुष्टि की है। यह ऑफर 23 मई से शुरू हुआ है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

61 रुपये का Jio डेटा बूस्टर रिचार्ज प्लान

टेलीकॉम कंपनी जिओ द्वारा पेश किए गए डेटा बूस्टर पैक में से एक में ये प्लान है, जिसकी अब डेटा सीमा बढ़ गई है। 61 रुपये के डेटा बूस्टर प्लान की सदस्यता लेने वाले यूजर (Jio 61 Plan Details) अब 10GB डेटा का आनंद ले सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि पहले इस पैक में कुल 6GB डेटा मिलता था।

यह भी पढ़े : 139 रूपये में 28 दिन तक रोज मिलेगा 1.5 Gb इंटरनेट, फ्री कालिंग के साथ 28 दिन की वैधता

Jio रिचार्ज प्लान्स (Jio 61 Plan Details)

Jio डेटा बूस्टर पैक बेसिक प्लान पर अतिरिक्त डेटा देते हैं, खासकर तब जब अधिक डेटा की जरूरत होती है। बता दें कि इस प्लान के अलावा जियो पांच अलग-अलग डेटा बूस्टर पैक देता हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, 15 रुपये वाले पैक में 1GB डेटा, 25 रुपये वाले पैक में 2GB डेटा, 61 रुपये वाले पैक में 10GB डेटा, 121 रुपये वाले पैक में 12GB डेटा और 222 रुपये वाले पैक में 50GB डेटा मिलता है।

जिओ 61 रुपये प्लान

  • कंपनी ने इसे ‘डाटा बूस्टर’ रिचार्ज प्लान्स की श्रेणी में रखा है
  • इसकी कीमत महज़ 61 रुपये है।
  • यह प्लान बिना किसी वैलिडिटी के आता है।
  • इस प्लान में जिओ ग्राहकों को 10जीबी डाटा मिलता है।
  • इस रिचार्ज के साथ कॉलिंग या एसएमएस (Jio 61 Plan Details) बेनिफिट नहीं मिलते हैं।
  • इसका लाभ पहले से एक्टिव प्लान की वैधता के तहत ही उठाया जा सकता है।
  • 10जीबी डाटा खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट चलाया जा सकता है।

जिओ डाटा ऐड ऑन रिचार्ज प्लान्स

  • 15 रुपये
  • 25 रुपये
  • 121 रुपये
  • 222 रुपये

Leave a Reply