खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम रद्द होने से भड़की भीड़, जमकर किया हंगामा और आगजनी
Khesari Lal Yadav : भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में जमकर हंगामा और आगजनी हुई है. बताया जा रहा है कि नेपाल में खेसारी लाल यादव का यह कार्यक्रम होना था. खेसारी लाल यादव के यहां नहीं आने से आयोजकों द्वारा ऐन वक्त पर प्रोग्राम रद्द किए जाने से घोणा की गई. इससे वहां जुटी भीड़ उग्र हो गई और उसने वहां जमकर उत्पात मचाया. नेपाली मीडिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हुड़दंगियों ने आयोजन स्थल पर चार गाड़ियों और दर्जनों टू-व्हीलर को आग के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़े : Mahindra Scorpio का सबसे सस्ता वेरिएंट कौन सा, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप
यह घटना भारत के पथरदेवा बॉर्डर से सटे नेपाल के सुनसरी की है. यह भी बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नेपाल पहुंचे थे. लेकिन कार्यक्रम के स्टेज पर नहीं आए. इसकी वजह नेपाली पुलिस द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उन्हें रोका जाना है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. खेसारी लाल यादव अभी बिराटनगर के एक होटल में मौजूद हैं.