September 16, 2024

Auto Upgrade In IRCTC : Indian Railway में Sleeper का Ticket लेकर AC में करें यात्रा, जान लें रेलवे का ये जुगाड़

Auto Upgrade In IRCTC

Auto Upgrade In IRCTC : अगर आप भी दीपावली या छठ में अपने घर आना चाहते हैं. यही नहीं किसी भी शहर में ट्रेन से यात्रा करना चाह रहे हैं. अगर आपको वेटिंग टिकट मिल रहा है तो ले सकते हैं. इसमें आपकी ‘लॉटरी’ भी लग सकती है. आपको रेलवे के इस नियम की जानकारी होनी चाहिए. भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट की बुकिंग के समय यात्रियों को ऑटो अपग्रेडेशन का विकल्प देता है.

इस सुविधा के जरिए पैसेंजर्स के टिकट अपर क्लास में अपग्रेड होने की संभावना रहती है. मतलब कि यदि किसी पैसेंजर ने स्लीपर क्लास (Sleeper Class) में टिकट लिया है तो उसे फ्री में 3एसी (3rd AC) में अपग्रेड कर दिया जाता है.

IRCTC का यह फीचर सफर को कर देगा आसान

जानकारी के लिए आपको बता दे, मान लीजिए आप स्लीपर क्लास का वेटिंग टिकट (sleeper class waiting ticket) लिए हों और एसी का टिकट मिल जाए, तो यह लॉटरी नहीं तो फिर क्या है. यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं. IRCTC के इस बेहतरीन फीचर से आपका सफर मजेदार हो सकता है.

भारतीय रेलवे का आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर आप जाइये. यहां जब आप टिकट काटते हैं उस वक्त आपको ऑटो अपग्रेडेशन (Auto Upgrade In IRCTC) का ऑप्शन दिया जाता है. आपको बस इतना करना है कि उस ऑप्शन को क्लिक कर देना है. अगर किस्मत ने साथ दिया तो आपकी ‘लॉटरी’ लग जाएगी.

कैसे होता है टिकट अपग्रेड (IRCTC Auto Upgradation Rules)

अब सवाल उठता है कि यह कैसे काम करता है. तो आपको बता दे की कई बार ट्रेनों में फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी में सीटें खाली रह जाती हैं. क्युकी इसका किराया ज्यादा होता है तो लोग इसमें टिकट बुकिंग नहीं कराते हैं. अगर सीटें खाली रहीं तो स्लीपर वाले को थर्ड एसी, थर्ड एसी वाले को सेकेंड एसी और सेकेंड एसी वाले को फर्स्ट क्लास एसी (Is Auto Upgradation In IRCTC Free) में टिकट कंफर्म कर दिया जाता है. क्योंकि सीटों के खाली रहने पर रेलवे को नुकसान होता है.

क्या है ऑटो अपग्रेडेशन सुविधा?

भारतीय रेलवे (Indian Railways) में ऑटो अपग्रेडेशन का मतलब ट्रेन में आरक्षित श्रेणी से एक श्रेणी ऊपर टिकट का अपग्रेड होना. जैसे- स्लीपर से थर्ड एसी में, थर्ड एसी से सेकंड एसी में टिकट का अपग्रेड (Auto Upgrade In IRCTC) होना. खास बात है कि ऑटो अपग्रेड मुफ्त (Free Auto Upgrade) और सशुल्क दोनों तरीकों से होता है.

टिकट फ्री में कब होता है अपग्रेड

इंडियन रेलवे (Indian Railways) अक्सर रेल यात्री सफर से पहले या यात्रा के दौरान अपनी सीटें अपग्रेड कराते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दे, ट्रैवल के समय टिकट अपग्रेड कराने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होता है. लेकिन, यदि आप टिकट बुक कराते समय ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनते हैं तो रेलवे आपको मुफ्त में आपका टिकट अपग्रेड कर देता है.

Leave a Reply