Kusum Yojana : अब फ्री में अपने छत पर लगवाएं सोलर रूफटॉप पैनल, ऐसे करें आवेदन
Kusum Yojana : केंद्र सरकार द्वारा Solar Energy को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana) का लाभ उठा सकते हैं। जो आपको लगभग 25 साल तक Free Electricity देता है। दरअसल, हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) आपको सोलर रूफटॉप योजना (Kusum Yojana) के तहत आपके घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने पर Subsidy दे रही है।
केंद्र सरकार की सोलर रूफटॉप योजना (Kusum Yojana) के तहत Solar Energy के लिए 40 Percent Subsidy दी जाती है। एक अनुमान के मुताबिक 1 Kilowatt का Solar Panel लगाने में करीब 60000 से 65000 रुपए का खर्च आता है। सोलर पैनल के अलावा, कुछ अन्य उपकरण जैसे वायरिंग, स्विचिंग के लिए MCB आदि की खरीद के लिए कुछ अतिरिक्त लागत खर्च की जा सकती है।
Read Also : अपात्र किसान वापस कर दें पीएम किसान का पैसा, इस तरीके से तुरंत लौटाएं, वरना सरकार करेगी वसूली
एक घर के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए?
सोलर पैनल (Solar Panel) के माध्यम से अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए Electricity उत्पन्न करना चाहते हैं, तो आपको घर में चल रहे बिजली के उपकरणों की सूची बनानी होगी। परिवार में 2-3 Fans, 1 फ्रिज, 6-8 LED Lights, 1 Water Motor और TV, Cooler, Press जैसे Electronic Gadgets चलाए जाते हैं। ऐसे में रोजाना 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत होगी। सोलर रूफटॉप योजना (Kusum Yojana) में, अपने घर की छत पर 2 kW Solar Power Panel लगाने से प्रति दिन 6 से 8 Unit Electricity पैदा हो सकती है।
Apply for Solar Rooftop Yojana (Kusum Yojana)
- Solarrooftop.gov.in इस Website पर Click करें।
- Solar Rooftop के लिए करें Apply
- एक और New Page खुलेगा, यहां State Wise Link चुनें।
- इसके बाद Form खुल जाएगा, जिसमें सारी Details भरें।
- Solar Panel लगाने के 30 दिनों के भीतर Discoms द्वारा Subsidy राशि लाभार्थी के Account में जमा कर दी जाती है।
Read Also : बीएसएनएल के इस प्लान के सामने Jio और Airtel के छूट गए पसीने, 365 दिन तक लीजिए दनादन इंटरनेट का मजा
सोलर रूफटॉप योजना के लिए 40 परसेंट सब्सिडी (Kusum Yojana)
सोलर रूफटॉप योजना (Kusum Yojana) के तहत Solar Panel लगाने पर 40 Percent Subsidy दी जाती है। 3 kW तक के सोलर पैनल (Solar Rooftop Yojana) लगाने पर केंद्र सरकार (Central Government) 40 प्रतिशत तक की Government Subsidy देगी। वहीं अगर आप 10 kW तक के Solar Energy Panel लगाते हैं तो आपको 20 Percent Subsidy मिलेगी।