November 21, 2024

LPG Cylinder Price Hike : महंगाई की मार! महीने के पहले ही दिन से बढ़ गए एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम

LPG Cylinder Price Hike

LPG Cylinder Price Hike : महीना के शुरुआत में ही लोगों को मंहगाई का झटका लगा है. 1 अगस्त की सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के रेट (LPG Cylinder Price) में अपडेट दिया है. इसके चलते एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. जानकारी के लिए आपको बता दे, यह दाम केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों पर ही है, घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder Price) के दाम अभी भी वैसे ही स्थिर बने रहेंगे. इस बदलाव के तहत 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम बढ़ा दिए गए हैं.

कितने बढ़े LPG सिलेंडर के दाम

राजधानी दिल्ली से मुंबई तक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी (LPG Cylinder Price Hike) हुआ है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट (Commercial LPG Cylinder) के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1652.50 रुपये में मिल रहा है। पहले यह कीमत 1646 रुपये थी। यहां कीमत में 6.50 रुपये का इजाफा हुआ है।

कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1764.50 रुपये (LPG Cylinder Price Hike) में मिल रहा है। यहां कीमत में 8.50 रुपये का इजाफा हुआ है। मुंबई में इस सिलेंडर की नई कीमत 1605 रुपये और चेन्नई में 1817 रुपये हो गई है। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की पुरानी कीमत कोलकाता में 1756 रुपये, मुंबई में 1598 रुपये और चेन्नई में 1809.50 रुपये थी।

घरेलू सिलेंडर के नहीं बदले दाम

घरेलु एलपीजी गैस सिलिंडर (Rasoi Gas Ki Kimat) 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में इस सिलेंडर की कीमत 829 रुपये है। मुंबई में यह सिलंडर 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है। केंद्र सरकार (Central Government) ने महिला दिवस (Women Day) पर इस गैस सिलेंडर के दाम घटाए थे। इससे कीमत में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की गिरावट आ गई थी। इसके बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Leave a Reply