December 21, 2024

PM Kisan Nidhi : 12वीं क‍िस्‍त का नहीं आया पैसा तो इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत म‍िलेगा पैसा

Pm Kisan Next Installment, Pm Kisan Scheme

PM Kisan Scheme : देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों का इंतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीए क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 12वीं किस्त जारी कर दी है। इसके साथ ही देश के 10 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों के खाते में पीएम क‍िसान योजना (PM Kisan Scheme) की 12वीं क‍िस्‍त आ गई है। केंद्र सरकार की इस योजना का ज‍िन क‍िसानों को लाभ म‍िला है, उनका नाम पीएम क‍िसान की आध‍िकार‍िक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जारी कर द‍िया गया है।

ऐसे पूरी करें ई-केवाईसी प्रक्रिया

  • PM Kisan Scheme आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • अब किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहां मांगा गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें। 
  • इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Also Read : PM Kisan Yojana 11th Installment: आपके खाते में पहुंची किसान सम्मान निधि की किस्त! ऐसे चेक करें स्टेट्स

ल‍िस्‍ट में ऐसे चेक करें अपना नाम (PM Kisan Scheme)

  • पीएम क‍िसान योजना (PM Kisan Scheme) की आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • अब ‘फॉर्मर कॉर्नर’ में द‍िए गए Beneficiary List वाले ऑप्‍शन पर क्‍ल‍िक करें।
  • क्‍ल‍िक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर प्रदेश, जिला, सब जिला, ब्‍लॉक और गांव की जानकारी मांगी जाएगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।
  • यहां एक ल‍िस्‍ट खुल जाएगी, इसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
  • ल‍िस्‍ट में आपका नाम है तो खाते में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के 2000 रुपये आएंगे। 

लिस्ट में नहीं है नाम तो जल्द करें ये काम

अगर पीएम किसान सम्मान के लाभार्थियों की ल‍िस्‍ट में आपका नाम नहीं है तो आप अपने ज‍िले के संबंध‍ित नोडल अध‍िकारी से संपर्क कर ल‍िस्‍ट में नाम नहीं आने का कारण जान अधूरे प्रोसेस को जल्द से जल्द पूरा कर लें। इसके साथ ही यद‍ि लगातार दो क‍िस्‍त (PM Kisan Scheme) से ल‍िस्‍ट में आपका नाम नहीं आ रहा है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करें। यहां कॉल करने के बाद आप अपना नाम व अन्‍य ड‍िटेल बताकर जानकारी हांसिल कर सकते हैं।

Leave a Reply