April 25, 2024

5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme का सस्ता फोन लॉन्च, देखें कीमत

Realme C35

Realme C35 : रियलमी ने अपनी C-सीरीज से एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन को रियलमी C35 के तौर पर लॉन्च किया गया है, इसे रियलमी के बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इस फोन में आपको एक नया फ्लैट एज डिज़ाइन और दिलचस्प स्पेक्स मिल रहे हैं। फोन में आपको बेहतरीन स्पेक्स मिल रहे हैं.

फोन में Unisoc T616 चिपसेट, एक 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, एक 6.6-इंच FHD + LCD पैनल, Android 11 आधारित Realme UI 2.0 सॉफ्टवेयर, और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल रही है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन में आपको कैसे स्पेक्स मिल रहे हैं, साथ नही इसकी कीमत क्या है और कब यह सेल के लिए आने वाला है। 

ये भी पढ़: SBI Alert, एसबीआई ने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट! पैसे के लिए QR कोड नहीं करें स्कैन, वरना हो जाएंगे कंगाल

रियलमी C35 में कैसे हैं स्पेक्स और फीचर 

रियलमी C35 स्मार्टफोन में फ्रन्ट पर आपको एक IPS LCD स्क्रीन मिल रही है, जो 6.6-इंच डिस्प्ले से लैस है। यह एक FHD+ रिज़ॉल्यूशन वाली स्क्रीन है, इसके अलावा इसमें आपको 480 निट्स ब्राइटनेस मिल रही है। 8MP सेंसर इस फोन में आपको सेल्फ़ी के लिए इसी स्क्रीन पर नजर आने वाला है। बैक कैमरा की बात करें तो आपको बता देते है कि इस फोन में आपको एक 50MP का प्रीमियर, 2MP का मैक्रो स्नैपर और 2MP का डेप्थ-सेंसिंग यूनिट मिल रहा है।

दोनों तरफ आपको 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080p पर वीडियो शूट करने को मिलता है। फोन में आपको 12 एनएम-आधारित यूनिसोक टाइगर T616 है जिसकी अधिकतम गति 2.0GHz है। इसमें आर्म माली जी57 एमपी1 जीपीयू है। इसके अलावा फोन में आपको  4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल रही है।

आप इस स्टॉरिज को माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, ए-जीपीएस के साथ जीपीएस, यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है। फोन को ब्लैक और ब्लू रंग में लिया जा सकता है। 

Read Also : iPhone 14 आ रहा! अब iPhone 13 नहीं रहेगा लेटेस्ट मॉडल क्योंकि शुरू हो गया है प्रोडक्शन

Realme C35 की कीमत  

C35 रियलमी स्मार्टफोन को Thailand के बाजार में लॉन्च किया गया है, इस फोन को यहाँ 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल में मात्र 5,799 थाई भात में खरीद सकते हैं, यह कीमत इंडिया में लगभग 13,319 रुपये होती है। हालांकि इसके अलावा अगर आप फोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 6,299 थाई भात यानि लगभग 14,466 रुपये देने पड़ सकते हैं।  

Leave a Reply