BSNL Users In India 2024 : बीएसएनएल की एक और बड़ी उपलब्धि, जिओ और एयरटेल की बढ़ेगी टेंशन?
BSNL Users In India 2024 : देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों यानी जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Jio, Airtel And Vodafone Idea) ने जब से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स (Postpaid Recharge Plans And Prepaid Recharge Plans) की कीमत को बढ़ाया है तब से लाखों ग्राहकों ने भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) की ओर रुख करना शुरू कर दिया है.
बीएसएनएल का हुआ फायदा
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने भी इस मौके का फायदा उठाना शुरू कर दिया है और उसके लिए हर जरूरी कदम को उठाने लगी है. बात करे पिछले करीब एक महीने में बीएसएनएल ने लाखों नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है और बीएसएनएल में नंबर पोर्ट कराने वाले ग्राहकों की संख्या में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है.
जानकारी के लिए आपको बता दे की, अब बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने अपने 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत कर्नाटक में एक खास माइलस्टोन हासिल किया है. कंपनी ने इस राज्य में 501 4G साइट्स को एक्टिव किया है. बीएसएनएल का यह कदम ग्रामीन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी गैप को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
बीएसएनएल ने अपने एक आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पोस्ट (BSNL Users In India 2024) करके इस बात की जानकारी दी है. 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट (BSNL vs Airtel vs Jio plans) के तहत बीएसएनएल का लक्ष्य गांव-गांव तक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी को पहुंचाना है. और जल्द ही पुरे देश में देखने को मिलेगी।
पूरे देश में 10,000 टावर
बता दें कि बीएसएनएल की यह उपलब्धि सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत उनकी प्रगति को दर्शाती है. बीएसएनएल कंपनी ने पहले ही पूरे देश में 10,000 4G टावर को स्थापित (Bsnl Vs Jio Airtel vi Price) किया है. इसके अलावा, बीएसएनएल ने ग्राहकों को मुफ्त 4G सिम अपग्रेड और मुफ्त 4GB डेटा भी प्रदान किया है.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) के इस कदम से कर्नाटक के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा मिलेगा. इससे वहां के स्थानीय लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और अन्य क्षेत्रों में डिजिटल (BSNL Users In India 2024) सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी. बीएसएनएल अपने इस मुहीम को भारत देश के हरेक राज्य के हरेक गांव तक पहुंचाना चाहती है.
BSNL Users In India 2024
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 100% डिजिटल नई प्रौद्योगिकी स्विचिंग नेटवर्क के साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को सम्मिलित करके अपने नेटवर्क का आधुनिकीकरण किया है। बीएसएनएल का ग्राहक आधार 1079.77 लाख ग्राहकों का है।