December 23, 2024

How To Fix Smartphone Overheating : क्या आपका फोन गर्म हो रहा है? तो आजमाएं ये टिप्स, फटाक से दूर होगी प्रॉब्लम

How To Fix Smartphone Overheating

How To Fix Smartphone Overheating : स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। स्मार्टफोन की मदद से लोग घर बैठे अपना जरूरी काम भी करते हैं. मोबाइल हीटिंग प्रॉब्लम (Mobile Heating Problem) का सामना लगभग सभी यूजर्स को कभी न कभी करना ही पड़ता है। फोन को चार्ज पर लगाने, गेम खेलने, चैटिंग या इंस्टग्राम पर रील्स देखने के दौरान अहसास होता है कि फोन गर्म हो गया है।

भीषण गर्मी के इस मौसम में तो कई बार नॉर्मल कॉलिंग (Normal Calling) के दौरान भी कान पर लगा मोबाइल गर्म हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप मोबाइल फोन ओवरहीट (Mobile Phone Overheating) होने से बचा सकते हैं. आइए बताते हैं कि आपको क्या करना है.

स्मार्टफोन गर्म क्यों होता है?

मोबाइल फोन के गर्म होने (Smartphone Overheating Issue) का एकमात्र कारण उसकी बैटरी होती है। हां, इस बैटरी के गर्म होने की वजह बहुत-सी हो सकती है, जिनका जिक्र ऊपर प्वाइंट्स में किया है। फोन की बैटरी हीट करती है, तो मोबाइल के गर्म होने का अहसास होता है। कुछ केस में फोन की कम्युनिकेशन यूनिट, प्रोसेसर और कैमरा भी फोन हीट का कारण बनते हैं, लेकिन यह बैटरी की तुलना में काफी कम होता है। अगर आप भी फोन हीटिंग की समस्या से परेशान हैं, तो स्मार्टफोन यूज करने की आदतों में थोड़ा-सा ही बदलाव करके आप अपने मोबाइल को हीट होने से बचा सकते हैं।

स्मार्टफोन को हीटिंग से बचाने के तरीके

फोन को हमेशा अपडेट रखें

आप अपने स्मार्टफोन को रेगुलरली अपडेट करने से उसकी परफॉर्मेंस में सुधार होता है. अगर आप फोन को अपडेट नहीं किया है तो तुरंत अपडेट कर लें. स्मार्टफोन को अपडेट (Smartphone Overheating Issue) करने से उसे ओवरहीटिंग से बचाने में मदद मिलती है.

बैकग्राउंड ऐप्स को बंद रखे

बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद कर दें. बैकग्राउंड (How To Fix Smartphone Overheating) में चलने वाली अनावश्यक ऐप्स स्मार्टफोन को गर्म कर (How To Cool Down A Phone Fast) सकती हैं. जिससे आपके फ़ोन में प्रॉब्लम आ सकता हैं।

डिस्प्ले ब्राइटनेस कम रखें

ब्राइटनेस ज्यादा होने पर भी स्मार्टफोन हीट हो सकता है. इसलिए कोशिश करे कि स्मार्टफोन यूज (smartphone overheating) करते समय उसकी ब्राइटनेस (Mobile Display Brightness) कम रखें. जरूरत पड़े पर ब्राइटनेस बढ़ा सकते हैं, लेकिन जब आपका काम हो जाए तो कम कर दें.

फ़ोन का कम इस्तेमाल करें

जानकारी के लिए आपको बता दे की अगर आप काफी देर तक स्मार्टफोन (How To Fix Smartphone Overheating) का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करन से बचें. लगातार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने से यह हीट हो सकता है.

फालतू ऐप्स को डिलीट करदे

स्मार्टफोन यूजर फोन में कई ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं, लेकिन कुछ दिन के बाद उन ऐप्प्स का यूज करना बंद कर देते हैं। ये ऐप्स फोन में पड़े रहते हैं तथा फोन की लोकेशन, डाटा, बैटरी, कैमरा, माइक इत्यादि को एक्सेस करती रहती है। बैकग्राउंड में रन करने वाली ऐप्स लगातार प्रोसेसर को चलाती रहती है और इसका असर बैटरी पर भी पड़ता है। इन अन्यूज्ड ऐप की वजह से फोन स्लो तो होता ही है तथा साथ ही हीटिंग का डर भी बना रहता है। ऐसी ऐप्स जिनका ज्यादा यूज नहीं है उन्हें डिलीट करना ही बेहतर है।

स्टाइलिश फोन कवर लगाने से बचे

सिर्फ चार्जिंग के दौरान ही नहीं, बल्कि अन्य यूज में भी फोन की बैटरी तथा प्रोसेसर गर्मी उत्पन्न करते हैं। बहुत से लोग स्टाइल के चक्कर में ऐसे मोबाइल कवर (Smartphone Cover) लगा लेते हैं, जो फोन का पूरी तरह से पैक देते हैं। ऐसे मोबाइल कवर में से फोन हीट अंदर ही ट्रैप हो जाती है तथा बाहर नहीं निकल पाती। अगर आप भी इस तरह के कवर यूज करते हैं, तो कोशिश करें कि जब कहीं बाहर धूप में हो या फिर फोन चार्ज कर रहे हों तो कवर को निकाल दें और फोन पर हवा लगने दें।

Leave a Reply