इस दिन लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पतला फोन! फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ
Motorola Edge 50 : मोटोरोला कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इस स्मार्टफोन को कंपनी 1 अगस्त को लॉन्च कर रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है। इस स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि डिवाइस दुनिया के सबसे पतले फोन के रूप में एंट्री लेगा। इस फोन को मिलिट्री ग्रेड ड्यूेरेबिलिटी के साथ लाया जा रहा है। आइए जल्दी से मोटोरोला के अपकमिंग फोन के की स्पेक्स को लेकर डिटेल्स चेक कर लेते हैं.
Motorola Edge 50 की फीचर्स
इस मोबाइल को लेकर कंपनी (Motorola Company) दावा कर रही है कि डिवाइस एक्सीडेंटल ड्रॉप के साथ भी सुरक्षित रहेगा। मोटोरोला का फोन एक्सट्रीम हाई टेम्प्रेचर के साथ बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि यह फोन वाइब्रेशन और शॉक्स को लेकर भी बेहतर काम करेगा। डिवाइस वाइब्रेशन और शॉक रेजिस्टेंट होगा। कोस्टल एरिया जहां ज्यादा ह्यूमिडिटी रहती है, में भी फोन को इस्तेमाल बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। मोटोरोला के इस फोन को डस्ट, वॉटर और रेत से भी सुरक्षित रखे जाने में मदद मिलेगी।
Motorola Edge 50 Launch Date
मोटोरोला एक नया स्मार्टफोन लॉन्च (Motorola Edge 50 Launch Date ) करने की तैयारी में है, जिसको लेकर कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है. इससे पहले मोटोरोला ने टीज कर MIL-810 के साथ दुनिया के सबसे पतले फोन को लॉन्च करने की घोषणा की थी. Motorola Edge 50 फोन 1 अगस्त को लॉन्च होगा और यह इवेंट मोटोरोला के सोशल हैंडल से स्ट्रीम किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद मोटोरोला इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है.
तीन कलर में लाया जा रहा है फोन
मोटोरोला कंपनी (Motorola Company) का यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ टीज किया जा रहा है। हालांकि, केवल दो ही कलर ऑप्शन के साथ फोन वीगन लेदर के साथ खरीदा जा सकेगा। फोन का ग्रीन और पीच कलर वेरिएंट वीदन लेदर और ग्रे कलर Vegan Suede के साथ लाया जा रहा है।
Motorola Edge 50 Price
स्मार्टप्रिक्स वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन की कीमत 29 हजार 999 रुपये से शुरू हो सकती है. वैसे तो ज्यादा कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एज 40 नियो के मुकाबले कंपनी मोटो एज 50 नियो में बड़े अपग्रेड के साथ दुनिया के सामने पेश करेगी.
फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा
मोटोरोला का यह फोन 5000mAh बैटरी और 15w वायरलेस चार्जिंग फीचर और 68w टर्बोपावर चार्ज के साथ लाया जा रहा है। फोन को मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।