December 30, 2024

Toll Tax : हाइवे पर सफर करने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले, इन्‍हें नहीं देना होगा 1 भी रुपये टोल…; यह है नया न‍ियम

Toll Tax

Toll Tax : अगर आपको भी रोज काफी लंबा सफर करके ऑफिस जाना होता है, तो आपको सबसे ज्यादा टेंशन जिस बात की होती है, वो है टोल टैक्स की. ऐसे में अगर आपको हम बताएं कि इस देश में कुछ गाड़ियां ऐसी भी होती हैं, जो चाहे जितना भी सफर करें, उन्हें कोई टोल नहीं देना होता है.

Toll Tax Free 25 श्रेणी के वाहनों से नहीं वसूला जाता


मौजूदा समय में देश के करीब-करीब सभी एक्प्रेस वे और हाईवे पर टोल टैक्स वसूला जा रहा है। लेकिन केंद्र सरकार (Central Government) के नियमों के मुताबिक मौजूदा समय में 25 तरह के वाहनों से कोई टोल टैक्स नहीं वसूला जाता। करीब एक दशक पहले तक केवल 9 श्रेणियों के वाहनों को टोल टैक्स से छूट प्राप्त थी जो अब बढ़कर 25 हो गई है।

Read Also : Kisan Karj Mafi List 2022 : किसान कर्ज माफी योजना की लिस्ट हुई जारी, लिस्ट में देखे अपना

इन गाड़ियों को नहीं देना होता है टोल

  • भारत के राष्ट्रपति
  • भारत के उपराष्ट्रपति
  • भारत के प्रधानमंत्री
  • किसी राज्य के राज्यपाल
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश
  • लोक सभा अध्यक्ष
  • कैबिनेट मंत्री

  • किसी राज्य के मुख्यमंत्री
  • सुप्रीम कोर्ट जज
  • संघ के राज्य मंत्री
  • केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर
  • पूर्ण सामान्य या समकक्ष रैंक के रैंक वाले चीफ ऑफ स्टाफ
  • किसी राज्य की विधान परिषद के सभापति

  • किसी राज्य की विधान सभा के अध्यक्ष
  • हाई कोर्ट चीफ जस्टिस
  • हाई कोर्ट जज
  • सांसद
  • थल सेनाध्यक्ष के सेना कमांडर और अन्य सेवाओं में समकक्ष
  • राज्य सरकार के मुख्य सचिव

  • भारत सरकार के सचिव
  • सचिव, राज्यों की परिषद
  • लोक सभा, सचिव
  • राजकीय यात्रा पर आए विदेशी गणमान्य
  • किसी राज्य की विधान सभा का सदस्य

Read Also : सावधान! बिना ऑर्डर के घर आता है कूरियर, OTP वाले इस जाल में फंस न जाना

इन्हें भी मिलती है छूट 

  • अर्धसैनिक बलों और पुलिस सहित वर्दी में केंद्रीय और राज्य सशस्त्र बल
  • एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट
  • फायर फाइटर डिपार्टमेंट 
  • एंबुलेंस
  • शव वाहन

हर गाड़ी का अलग-अलग Toll Tax


हर गाड़ी के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जाता है। जैसे बस और ट्रक के लिए ज्यादा टैक्स लिया जाता है वहीं कार के लिए कम टैक्स होता है। ऐसे में कुछ लोग बड़ी गाडिय़ों पर छोटी गाडिय़ों का फास्टैग (Fastag) लगाकर घपला कर रहे हैं। फास्टैग न लगवाने पर दोगुना चार्ज वसूला जाता है।

Fastag in India 15 फरवरी 2021 से अनिवार्य


केंद्र सरकार (Central Government) ने 15 फरवरी 2021 से पूरे देश में टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। लेकिन यूपी में तमाम ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोग छोटी गाड़ी का फास्टैग बड़ी गाडिय़ों पर लगाकर टोल प्लाजा (Toll Plaza) से निकल रहे हैं। इससे सरकार को बड़ा नुकसान हो रहा है।

Read Also : अगर गलत अकाउंट में भेज दिया है UPI Payment, तो ऐसे पा सकते हैं पैसे Return, जानें तरीका

Fastag से होती है गड़बड़ी


टोल पार करने के लिए लोग बड़ी गाडिय़ों पर छोटी गाड़ी का फास्टैग (Fastag) लगाकर निकल रहे हैं। जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। National Highways Authority of India के अधिकारियों की जांच में पता चला कि टोल पार करने वाली गाड़ी दूसरी है और फास्टैग (Fastag) किसी और का लगा हुआ है।

Leave a Reply