December 14, 2024

अब WhatsApp पर कोई नहीं करेगा फालतू बात, ऐसे करें Audio और Video कॉल रिकॉर्ड

WhatsApp Call Recorder

WhatsApp Call Recorder : WhatsApp Audio और Video Call को Record नहीं किया जा सकता है। ऐसे में WhatsApp फर्जी ऑडियो और वीडियो कॉल का अड्डा बन गया है। यही वजह है कि WhatsApp से कॉल करके यूजर्स को परेशान किया जा रहा है।

आजकल लोग WhatsApp पर गाली-गलौज कर के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन चाहकर भी इन तरह की घटनाओं को रिकॉर्ड (WhatsApp Call Recorder) नहीं किया जा सकता है। जिससे ऐसे लोग सबूतों के अभाव में बचकर निकल जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे WhatsApp ऑडियो और वीडियो कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।

एंड्रॉयड पर ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp Call Recorder)

एंड्रॉयड डिवाइस पर कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp Call Recorder) करने के लिए आप Cube Call एप की भी मदद ले सकते हैं। एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद व्हाट्सएप ओपन करें। अब WhatsApp Call करने के लिए आपको अलग से Cube Call का विजेट दिखने लगेगा।

एंड्रॉइड यूजर्स ऐसे करे WhatsApp कॉल रिकॉर्ड

  • सबसे पहले Google Play Store से Cube Call को डाउनलोड करना होगा।
  • एक बार जब ऐप डाउनलोड हो जाए, तो उसे ओपन करना होगा।
  • इसके बाद जब आप WhatsApp Call करेंगें, तो आपको वॉटसऐप में Cube Call का Widget दिखेगा।
  • अगर Widget विजिबल नहीं होता है, तो इसके बाद Cube Call App को ओपन करना होगा।
  • फिर वॉइस की के लिए VoIP पर टैप करना होगा।
  • इस प्रॉसेस के बाद WhatsApp Call ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा।
  • यह रिकॉर्डिंग इंटरनल मेमोरी में सेव होगी।

आईफोन पर ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp Call Recorder)

हालांकि, आईफोन पर व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp Call Recorder) के रिकॉर्ड करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए आपको Mac कंप्यूटर पर Quick Time एप्लिकेशन डाउनलोड करना है। अब आईफोन को मैक से कनेक्ट करें और एप को ओपन करें।

iOS यूजर्स ऐसे करे WhatsApp कॉल रिकॉर्ड

  • पहले मैक कंप्यूटर पर Quick Time ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • iPhone को Mac से कनेक्ट करना होगा। फिर Quick Time को ओपन करना होगा।
  • तो फाइल ऑप्शन को ओपन कर, जहां आपको नया ऑडियो रिकॉर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको iPhone में ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। और फिर Quick Time ऐप में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर iPhone में WhatsApp कॉल करने के बाद Add User icon पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद WhatsApp ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड हो (WhatsApp Call Recorder) जाएगा। इसे आप Mac से एक्सेस कर सकते हैं।

Disclaimer : The Times Of Hind इस तरह के किसी भी एप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी की जिम्मेदारी नहीं लेता है। इन एप को अपने जाँच पड़ताल के बाद ही इस्तेमाल करें। 

Leave a Reply