December 14, 2024

Jio Plan : एक रिचार्ज और 336 दिन की टेंशन खत्म! Jio का सबसे सस्ता प्लान, डाटा-कॉलिंग-SMS और बहुत कुछ

Jio Recharge

Jio Recharge : देश में कई टेलीकॉम कंपनियां हैं, जिनमें से एक रिलायंस जियों (Reliance Jio) लोगों के बीच काफी मशहूर है। ये कंपनी सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा प्लान ऑफर करती है। अनलिमिडेट कॉलिंग, एसएमएस, डेटा समते ओटीटी बेनिफिट्स वाले प्लान (Jio Recharge) भी ऑफर करती है। आजकल लोग अपने लिए ऐसे प्लान चाहते हैं जो एक बार कराने पर पूरे साल की टेंशन खत्म कर दे।

टेलिकॉम कंपनियां इस तरह के कई प्लान्स उपलब्ध कराती हैं। इनमें एक कंपनी Reliance Jio भी है। कंपनी अपने यूजर्स को सबसे सस्ता वार्षिक वैधता वाला प्लान उपलब्ध कराती है। Reliance Jio इस प्लान की कीमत 899 रुपये (Jio Recharge) है और इसकी वैधता 336 दिन की है। इसमें एक साल की वैधता के साथ कई अन्य पैसा वसूल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं Jio के 899 रुपये के प्लान के बारे में।

Jio का 899 रुपये वाला प्लान  (Jio Recharge)

Reliance Jio का 899 रुपये वाला प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है। इसकी वैधता 336 दिनों की होती है। ये प्लान 12 साइकल्स के तौर पर 28 दिनों में आता है।

899 Rs का Recharge Plan

कुल मिलाकर 24 जीबी डाटा दिया जा रहा है। हर 28 दिन के लिए 2 जीबी डाटा उपलब्ध है। हाई-स्पीड डाटा खत्म होने के बाद 64 Kbps स्पीड दी जाएगी। इसमें हर 28 दिनों के बाद 50 SMS की सुविधा मिलती है।अगर बात करें इस प्लान में मिलने वाली सुविधा की तो इसमें किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग (Jio Recharge) की सुविधा मिलती है। इस प्लान में जियो के Jio Cinema, Jio Cloud, Jio Security, Jio TV जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।

सिर्फ इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है ये प्लान (Jio Recharge)

जियो (Reliance Jio) का 899 रुपये वाला प्लान सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आपके पास जियो का फोन तो आप जियो के नंबर को 899 रुपये में रिचार्ज (Jio Recharge) कर सकते हैं। इसके जरिए आप कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप (Jio App) लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े

Leave a Reply