September 14, 2024

WhatsApp में अब पुराना से पुराना मैसेज को रखे सुरक्षित, एक क्लिक में आएगा सामने

WhatsApp Star Mark Feature

WhatsApp Star Mark Feature : दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप हैं। इस ऐप इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई कमाल के फीचर्स ला चुका है. व्हाट्सऐप पर आप चैट करने के साथ-साथा मैसेज को स्टार मार्क भी कर सकते हैं. यह फीचर यूजर के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है. यूजर किसी मैसेज को स्टार मार्क करके सेव कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर एक क्लिक करके उसे प्राप्त कर सकते हैं.

क्या है स्टार मार्क? (WhatsApp Star Mark Feature)

मैसेज को स्टार मार्क करने का मतलब यह है कि आप उस मैसेज को अपने लिए बुकमार्क कर सकते हैं ताकि आप बाद में उसे आसानी से देख सकें. एग्जांपल के लिए अगर आप किसी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ एक मैसेज प्राप्त करते हैं, तो आप उसे स्टार मार्क कर सकते हैं ताकि आप उसे बाद में जरूरत पड़ने पर उसे देख सकें.

यह भी पढ़े : सहारा इंडिया में फंसा है पैसा, अप्लाई के बाद भी नहीं मिला रिफंड तो जल्दी से करें ये काम

ऐसे कर सकते हैं स्टार मार्क अपनाए यह तरीका

  • उस चैट को खोलें जिसमें आप मैसेज को स्टार मार्क करना चाहते हैं.
  • उस मैसेज पर लॉन्ग प्रैस करें जिसे आप स्टार मार्क करना चाहते हैं.
  • इसके बाद आप “Star” पर टैप करें.
  • मैसेज को स्टार मार्क करने के बाद आपको उस मैसेज के बगल में एक स्टार का साइन दिखाई देगा. 

WhatsApp Star Mark Feature किए गए मैसेज को देखने का तरीका

  • अपने व्हाट्सऐप को खोलें. (WhatsApp Star Mark Feature)
  • इसके बाद दाएं कोने में ऊपर की और तीन बिंदुओं पर क्लिक करें. 
  • यहां आपको “Starred Messages” का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आपको अपना स्टार मार्क किया हुआ मैसेज मिल जाएगा. 

इस तरीके से स्टार मार्क किए गए किसी भी मैसेज को अनस्टार कर सकते हैं

  • अपना व्हाट्सऐप खोलें (WhatsApp Star Mark Feature)
  • दाएं कोने में ऊपर की और बने तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.
  • यहां आपको वो मैसेज मिलेगा जिसे आपने स्टार मार्क किया होगा. 
  • उस मैसेज पर लॉन्ग प्रैस करें जिसे आप अनस्टार करना चाहते हैं.
  • इसके बाद “Unstar” पर टैप करें.
  • मैसेज को अनस्टार करने के बाद उस मैसेज के बगल में स्टार का साइन हट जाएगा.

1 thought on “WhatsApp में अब पुराना से पुराना मैसेज को रखे सुरक्षित, एक क्लिक में आएगा सामने

Leave a Reply