December 3, 2024

Urfi Javed New Look : फूलों से बदन ढककर बहार निकली उर्फी जावेद, कपडे़ जगह लपेट ली पन्नी

Urfi Javed New Look

Urfi Javed New Look : बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) बार बार फैंस कुछ नए एक्सपेरिमेंट करके दिखाती हैं. उर्फी भी फैंस को कभी निराश नहीं करती और ऐसे-ऐसे लुक्स में कैमरे के सामने आती हैं कि उन्हें देखकर लोगों का दिमाग ही चकरा जाता है.

इस बार भी उर्फी जावेद कैमरे के सामने अपने अतरंगी कपड़ों में दिखीं. एक्ट्रेस ने फ्रंट साइड को ढकने के लिए बदन पर पन्नी को चिपका लिया. इसके बाद जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फूलो से ढकी अपनी बॉडी (Urfi Javed New Look)

उर्फी जावेद (Urfi Javed New Look) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं, इस वीडियो में गॉर्डन में वॉक करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने नीचे तो डेनिम जींस पहनी है लेकिन ऊपर पन्नी का टॉप बनाया है और उसके ऊपर रंग-बिरंगे फूल चिपकाए हैं ताकि अपनी लाज को बचा सकें.

यह भी पढ़े : भारतीय रेलवे में चाहिए सरकारी नौकरी, तो कर दें जल्दी से आवेदन

उर्फी का ये वीडियो तेज़ी से हुआ वायरल

वीडियो को उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे ही शेयर किया तो ये देखते ही देखते वायरल हो गया. एक्ट्रेस ने फ्रंट साइड को ढकने के लिए ऐसा टॉप (Urfi Javed New Look) पहना है कि एक नजर में लगेगा कि वो पहनना भी भूल गईं. लेकिन दूसरे ही पल गौर से देखने पर आपको उनका पन्नी वाला टॉप दिख जाएगा.

गिरने से बचीं उर्फी जावेद (Urfi Javed New Look)

वायरल वीडियो में उर्फी मस्त वॉक करती नजर आ रही हैं. लेकिन अचानक वो हाई हील्स की वजह से लड़खड़ा जाती हैं और खुद को संभाल लेती हैं. वहीं लुक (Urfi Javed New Look) की बात करें तो टाइट पोनी की हुई हैं और कान में बड़े इयररिंग्स पहने हैं. इसके साथ ही सटल मेकअप से अपने लुक को पूरा किया है.

आपको बता दें, उर्फी जावेद इस तरह की अतरंगी ड्रेस पहनकर लगातार कोई ना कोई वीडियो शेयर करती रहती हैं. इन वीडियोज पर फैंस भी भर-भरके कमेंट्स करते हैं. हालांकि कई बार उर्फी जावेद अपने इन हरकतों की वजह से ट्रोल भी हो जाती हैं.

Leave a Reply