December 21, 2024

Bollywood : उर्फी जावेद ने स्किन कलर की ड्रेस में शूट कराया VIDEO, पहली नजर में देख कन्फ्यूज हो गए लोग

Bollywood

Bollywood : उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा अपने अतरंगी अवतार के लिए जानी जाती हैं। बीते शनिवार को उर्फी ने फिर कुछ अलग किया। इस बार वह अपनी स्किनटोन से मैच करता हुआ टॉप पहनकर सड़कों पर घूमती नजर आईं। इस ड्रेस को पहनने के बाद ऐसा लग रहा था कि उर्फी (Urfi Javed) टॉपलेस हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। अब उर्फी जावेद ने खुलासा कर दिया है कि उन्होंने बताया कि कैसे उनकी ये ड्रेस बनी थी।

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक बरा फिर से उनके कपड़े फैंस (Bollywood) को हैरान कर रहे हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed) को जितना शौक ऐसे कपड़े पहनने का है, उतना ही शौक उन्हें ऐसे कपड़े बनाने का भी है।

Read Also : Pathan Release Date : पठान फिल्म फ्लॉप हुई तो बिक जाएगा शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’?

उर्फी (Urfi Javed) जितने भी अतरंगी ड्रेस जैसे शंख, घड़ी, मोबाइल, ग्लिटर आदि से अपने बॉडी पार्टस को ढंकती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया है कि अपनी ड्रेस पर उर्फी (Urfi Javed) कितनी (Bollywood) मेहनत करती हैं। आपको बता दें कि उर्फी बीते साल बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नजर आई थीं. इसके पहले भी वह कुछ टीवी शोज में काम कर चुकी हैं लेकिन इस रियलिटी शो के बाद से वह लगातार चर्चा में बनी रहती हैं.

अक्सर ट्रोल होती हैं उर्फी

हालांकि, उर्फी (Urfi Javed) के लिए उनका यह लुक और ट्रोलिंग कोई नई बात नहीं है. अक्सर वह अजीब ड्रेस पहने दिखती हैं. वहीं उन्हें हर बार इन फैशन (Bollywood) की वजह से लोगों की आलोनाएं भी झेलनी पड़ती हैं. लेकिन उर्फी (Urfi Javed) पर कभी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा.

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बेशक अपने एक्टिंग करियर में कोई खास सफलता हासिल न की हो, लेकिन उनका ड्रेसिंग सेंस हर दिन सुर्खियां बटोर रहा है. फोटो शेयर करते हुए उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी Instagram Story में लिखा- ‘तो श्वेता और मैंने इस आउट्फिट को खुद बनाया है।

Read Also : Mercedes और Tesla को टक्कर देने आ रही Apple की धांसू Car, जानिए कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत

उर्फी ने बनाई अनोखी ड्रेस (Bollywood)

हमें डायमंड को सही तरह से लगाने में एक हफ्ते का समय लगा। बिल्कुल मेरी स्किन टोन जैसा दिखाने के लिए हमें कपड़े को हजार बार डाई करना पड़ा था। इसके बाद मैंने इसे लूज जींस और राइनस्टोन्स वाली हील के साथ कैरी किया। 

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में चेतन भगत ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लेकर कहा था कि यूथ उर्फी (Urfi Javed) की फोटो को बिस्तर में घुसकर देख रहे हैं। यूथ भटक रहा है। चेतन भगत की इस बात का उर्फी ने कड़ा जवाब दिया है। उर्फी (Urfi Javed) ने कहा था कि रेप कल्चर को बढ़ावा न दें। 

1 thought on “Bollywood : उर्फी जावेद ने स्किन कलर की ड्रेस में शूट कराया VIDEO, पहली नजर में देख कन्फ्यूज हो गए लोग

Leave a Reply