March 29, 2024

LIC का शानदार प्लान, सिर्फ 29 रुपये लगाकर पाएं पूरे 4 लाख! मैच्योरिटी पर मिलेगा मोटा फायदा

LIC India

LIC India : एलआईसी अपने ग्राहक के लिए कई तरह की स्कीम लाते रहता है। इसी क्रम में आज आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप सिर्फ हर दिन केवल 29 Rupye लगाकर निवेश करने होंगे. जो बाद में आपको 4 लाख रुपये की पूंजी के रूप में प्राप्त होंगे। इस स्कीम का नाम एलआईसी आधार शिला है। एलआईसी पॉलिसी (LIC India) के तहत इसमें 8 साल से लेकर 55 साल तक की महिलाएं निवेश कर सकती हैं।

मिलेंगे कई फायदे (LIC India)

एलआईसी का आधार शिला प्लान (LIC Aadhaar Shila) के तहत ग्राहक को पैसे की बचत भी कराएगा और साथ ही अच्छा रिटर्न (Money Return) भी देगा। साथ ही Maturity पर ग्राहक को उनका पैसा तुरंत वापिस किया जाएगा। इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद भी परिवार को पैसा मिल जाता है।

यह भी पढ़े : घर बैठे-बैठे 7 दिनों में मिल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, कैसे करना होगा अप्‍लाई, यहां जानिए पूरा प्रॉसेस

क्या है LIC Policy की खासियत

  • LIC Aadhaar Shila Yojana को खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है।
  • न्यूनतम पॉलिसी टर्म 10 साल है एवं अधिकतम 20 साल के लिए है।
  • इस Plan Maturity की अधिकतम उम्र 70 साल है।
  • Policy लेने के 5 साल के पश्चात पॉलिसी (LIC India) धारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में Maturity पर लॉयल्टी एडिशन की सुविध परिवार को मिलेगी।
  • Policy टर्म खत्म होने पर एक मुश्त राशि भी मिलेगी।
  • योजना के तहत आप Minimum 75000 रुपये और Maximum 3 लाख रुपये का निवेश कर पायेंगे।
  • इस Plan का Premium Payment मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर करने का विकल्प है।

यह भी पढ़े : SBI ने पेश किया शानदार तोहफा, ग्राहकों को दे रही है पूरे 35 लाख रुपये, जानिए कैसे

मिलेंगे 4 लाख रुपये (LIC India)

उद्धाहारण स्वरूप समझिए की 4 लाख रुपए आपको कैसे मिलेंगे। समझिए की आपने 30 साल की आयु में इस स्कीम में 20 साल तक लगातार हर दिन 29 रुपये जमा किए, तो आपके पहले साल में कुल 10,959 रुपये जमा होंगे। जिसपर आपको 4.5 फीसदी की दर से टैक्स भी देना है। फिर दूसरे साल आपको 10,723 रुपये भरने होंगे। इस तरह से ये Premium आप हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा करेंगे। हर साल के Premium भरने पर 20 साल तक आप 2,14,696 रुपये जमा करेंगे जैसे बाद Maturity के समय आपको कुल 3,97,000 रुपये मिलेंगे।

Leave a Reply