October 14, 2024

Jeep Meridian : धांसू फीचर्स के साथ जीप ने पेश की एसयूवी मेरिडियन, 11 सेकंड में पकड़ेगी 100 की स्पीड

Jeep Meridian

Jeep Meridian 7 सीटर SUV Jeep ने भारतीय SUV मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। जीप कंपास को लोग देश में काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें मिलने वाले फीचर्स लोगों को काफी आकर्षित करते हैं। अब कंपनी अपनी सेवन सीटर एसयूवी मेरिडियन (SUV Meridian) को लॉन्च करने वाली है।

आप भी इसे ₹50000 देकर बुक करवा सकते हैं। इस कार में आप को 7 सीट 3 रॉ में मिलेंगे। इसे साउथ कॉमेडी की मार्केट में कमांडर के नाम से बेचा जाता है। वहां जीप की इस एसयूवी को एक पॉपुलर एसयूवी में गिनी जाती है। कंपनी में से जीप कंपास के बिल पर पर ही बनाया है। जीप मेडियन की डिलीवरी मई से शुरू हो सकती है।

Read Also : मात्रा 20 हजार रूपए में घर ले आये, Splendor Plus Accent Edition, देखिये पूरी डिटेल्स

Jeep Meridian कम्पनी की पहली 7 सीटर कार

इसी महीने कंपनी ने इस एसयूवी का एक टीज़र जारी किया था जिसमें इसके डायमेंशन को देखा जा सकता है। टीज़र में इस एसयूवी को स्टिकर में ढका हुआ दिखाया गया था। स्टीकर काफी खास था क्योंकि इसमें इंडिया गेट, कैमल, टाइगर, महाराष्ट्र का झंडा, कर्नाटक के हाथी और केरल के नारियल का पेड़ दिखाएं गया था।

कंपनी इस स्टिकर से यह जताना चाहती थी कि यह SUV भारत के लिए ही बनाया गया है। इसे हर प्रांत के लोग चला सकते है। इसका सीधा मुकाबला Tata Safari, Hyundai alkazar, MG hector, Mahindra XUV 700 और Kia Carens से होने वाला है। यह भारत में जीप की पहली सेवन सीटर एसयूवी होने वाली है।

SUV के फीचर्स और इंजन

जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) एसयूवी (SUV) में लोगों को जीप कंपास वाला 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आएगा। जीप कंपास एसयूवी में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है।

Read Also : Toyota Innova HyCross की प्री-बुकिंग शुरू, अगले साल जनवरी में होगी लॉन्च

इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। मेरिडियन एसयूवी (Meridian SUV) में जीप कार सर्विस लिस्ट ग्रिल देखने को मिलेगा। इसके साथ इसमें एलइडी हेडलैंप, एलइडी टेल लैंप, स्पोर्टी चौकोर व्हील आर्च देखने को मिलेगा।

सभी वेरिएंट्स की कीमतें देखें (Jeep Meridian Price)


जीप मेरिडियन को भारत में कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें Meridian Limited 4X2 MT वेरिएंट की कीमत 29.99 लाख रुपये, Meridian Limited 4X2 AT वेरिएंट की कीमत 31.80 लाख रुपये, Meridian Limited (O) 4X2 MT वेरिएंट की कीमत 32.40 लाख रुपये,

Meridian Limited (O) 4X2 AT वेरिएंट की कीमत 34.40 लाख रुपये और Meridian Limited (O) 4X4 AT वेरिएंट की कीमत 36.95 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम, दिल्ली की कीमतें (Jeep Meridian Price) हैं। जीर मेरिडियन को मैग्नेसियो, वाइट, ब्लैक, रेड और ग्रीन जैसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Leave a Reply