September 14, 2024

मारुती Baleno को जबरदस्त टक्कर देगी, Hyundai की ‘Sportz’ कार, कीमत 8 लाख से शुरू

Hyundai i20 Sportz Launch

Hyundai i20 Sportz Launch: कार कंपनी हुंडई ने भारत में नया i20 Sportz (O) मॉडल लॉन्च किया है, Hyundai i20 Sportz की शुरुआती कीमत 8.73 लाख रुपये (Ex-Showroom) है. यह मॉडल Sportz ट्रिम पर बेस्ड है. इसे सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही पेश किया गया है. इसमें सिंगल और डुअल-टोन, दोनों कलर ऑप्शन मिलते हैं लेकिन डुअल-टोन वेरिएंट थोड़ा महंगा है, इसकी कीमत 8.88 लाख रुपये (Ex-Showroom) है.

यह भी पढ़े : आ रही Tata की धासू CNG कार, लॉन्च से पहले तस्वीरें जारी; मिलेगा अच्छा बूट स्पेस

Hyundai i20 Sportz Launch

i20 Sportz (O) में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 हॉर्सपावर और 115 एनएम टॉर्क देता है. इस कार में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है. बात करे नया i20 Sportz (O) मॉडल इसके बेस Sportz मॉडल से ₹35,000 ज्यादा महंगा है. इस एडिशनल कीमत में तीन नए फीचर्स- वायरलेस चार्जर, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट और सनरूफ मिलते हैं.

यह भी पढ़े : लॉन्च से पहले सडको पर दौड़ती दिखी नई Maruti Swift, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Hyundai i20 Sportz Price

जानकारी के लिए आपको बता दे कि i20 कुल पांच ट्रिम- Era, Magna, Sportz, Asta और Asta (O) में आती है, जिनकी कीमत ₹7.04 लाख से ₹11.21 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इनमें अब i20 Sportz (O) भी जुड़ गया है. बता दें कि बाजार में इसका मुकाबला मारुति बलेनो और टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) से रहता है. हालांकि, इनमें सबसे ज्यादा बिक्री मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की होती है.

Maruti Baleno Price

मारुती बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक है. यह सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम में उपलब्ध है. इसमें 6 कलर- नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक मिलते हैं. इसमें भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.

1 thought on “मारुती Baleno को जबरदस्त टक्कर देगी, Hyundai की ‘Sportz’ कार, कीमत 8 लाख से शुरू

Leave a Reply