April 26, 2024

Second Hand Bike : 55 हजार में आपकी हो सकती है ये क्रूजर बाइक, शोरूम में कीमत है 2 लाख

Second Hand Bike, Royal Enfield

Second Hand Bike : अगर आप रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स को कम बजट के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आपको उदास होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor) की कीमत में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की पुरानी बाइक्स को खरीद सकेंगे।

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर जाकर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की Bullet, Classic 350 और Thunder Bird के यूज्ड मॉडलों (Second Hand Bike) को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर…फेसबुक मार्केटप्लेस फेसबुक का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यहां आप OLX की तरह किसी भी पुरानी चीज को खरीद या बेच सकते हैं। यहां आप गाड़ी के मालिक से सीधे बात करके डील को फाइनल कर सकते हैं।

Read Also : महज 50 हजार में घर ले जाएं नई Maruti Suzuki Swift, जानें कितनी बनेगी EMI

फेसबुक मार्केटप्लेस पर कैसे करें खरीदारी?

  • अपने Desktop या Facebook App से लॉग इन करें।
  • तीसरे नंबर पर Marketplace के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • कैटेगरीज में Vehicles पर क्लिक करें।
  • Price सेक्शन पर अपने बजट में प्राइस लिमिट सेट करें।
  • Filter ऑप्शन पर दूरी को सेट कर सकते हैं।
  • सीधे Categories में जाकर कार या मोटरसाइकिल (Second Hand Bike) के विकल्प को सेलेक्ट कर सकते हैं।

सस्ती कीमतों पर हो रही बिक्री (Second Hand Bike)

फेसबुक मार्केट में Royal Enfield Bullet, Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Thunder Bird को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं आप

55 हज़ार में बिक रही रॉयल एनफील्ड बुलेट

वैरिएंटमॉडलकीमत
स्टैंडर्ड199355,000 रुपये
स्टैंडर्ड199355,000 रुपये
स्टैंडर्ड199470,000 रुपये

Read Also : Bajaj Bikes ने लॉन्च कर दी बेहद सस्ती बाइक, बस 72 हजार है कीमत, फीचर-माइलेज सब धांसू

59 हज़ार में बिक रही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

वैरिएंटमॉडलकीमत
स्टैंडर्ड201159,000 रुपये
स्टैंडर्ड201280,000 रुपये

75 हज़ार में बिक रही रॉयल एनफील्ड थंडर बर्ड

वैरिएंटमॉडलकीमत
स्टैंडर्ड75000 रुपये

ठगों से सावधान (Second Hand Bike)

यह प्लेटफॉर्म OLX की तरह है। ऐसे में यहां भी आपको OLX की तरह ठगों से सावधान (Second Hand Bike) रहना होगा। किसी भी पुराने टू-व्हीलर को खरीदने से पहले वाहन की अच्छे तरह से जांच कर लें। गाड़ी के कागज को जरूर चेक करें। यह भी चेक करें कि कहीं उस वाहन से कोई आपराधिक घटना या एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है। यह भी पता लगाएं कि वाहन या वाहन मालिक पर कोई केस तो नहीं है।

Source : NBT

Leave a Reply