November 21, 2024

Apple लॉन्च कर सकता है फोल्डेबल iPhone! फैन्स बोले- एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे..

Tech News Hindi, Apple Foldable iPhone, Apple लॉन्च कर सकता है फोल्डेबल iPhone! फैन्स बोले- एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे..

Apple Foldable iPhone : ऐप्पल (Apple) दुनिया की सबसे प्रीमियम और महंगी स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है. आने वाले महीनों में ऐप्पल की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज, iPhone 14 Series लॉन्च होने वाली है जिसको लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं और फोन से जुड़े लीक्स और खबरों को लगातार पढ़ रहे हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में Apple के प्रोडक्ट्स से जुड़ा एक अपडेट तो सामने आया है लेकिन वो iPhone 14 से जुड़ा नहीं है. ये अपडेट ऐप्पल के फोल्डेबल आईफोन (Apple Foldable iPhone), iPhone Flip के बारे में है. आइए जानते हैं कि ये iPhone Flip क्या है, इसमें आपको क्या मिल सकता है और इसके लॉन्च को लेकर क्या बातें सामने आई हैं..

यह भी पढ़े : Motorola लाया 50MP कैमरा वाला 2 बेहतरीन स्मार्टफोन, डिस्प्ले और बैटरी भी जबरदस्त

एप्पल लॉन्च कर सकता है आईफोन फ्लिप! (Apple Foldable iPhone)

आपको बता दें कि ऐप्पल (Apple) के फॉडेबल आईफोन, iPhone Flip को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है कि फोल्डेबल आईफोन लॉन्च होने वाला है या फिर उसपर काम हो रहा है. जिस बात से ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में ऐप्पल फोल्डेबल आईफोन्स बना सकता है वो इस फोन से जुड़े पेटेंट हैं जो ऐप्पल को मिले हैं.

एप्पल को मिला फोल्डेबल आईफोन के पेटेंट

Patently Apple का यह कहना है कि ऐप्पल को बीते हफ्ते में दो पेटेंट दिए गए हैं जो फोल्डेबल डिवाइसेज के बारे में हैं. ये पेटेंट iPhone और iPad, दोनों के लिए हो सकते हैं. पहला पेटेंट एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए है जिसमें एक मजबूत फोल्डिंग (Apple Foldable iPhone) डिस्प्ले और फिंगरप्रिन्ट रेकगनिशन और एयर जेस्चर्स के लिए सेंसर्स शामिल हो सकते हैं. दूसरे पेटेंट में डिवाइस की क्वॉलिटी पर खास ध्यान दिया गया है क्योंकि ये कांच और एक पॉलीमर के कॉम्बिनेशन को अलाओ करता है.

यह भी पढ़े : ऑनलाइन शॉपिंग करते समय लगा दे ये सेटिंग्स, गलत डिलीवरी देते समय पसीना छूट जाएगा Delivery Boy का

आपको बता दें कि पेटेंट्स का यह मतलब बिल्कुल नहीं होता है कि वो प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च हो रहा हो. खबरों की मानें तो ये पेटेंट iPhone के साथ-साथ iPad के लिए भी हो सकता है. जहां कुछ लोगों का यह मानना है कि Apple अगले साल यानी 2023 की शुरुआत में फोल्डेबल आईफोन (Apple Foldable iPhone) लॉन्च कर सकता है वहीं जो मत कॉमन है, उसके हिसाब से 2024 से पहले iPhone Flip लॉन्च नहीं होगा.

Input : Zee News

Leave a Reply