September 14, 2024

13वीं क‍िस्‍त से पहले क‍िसानों के ल‍िए खुशखबरी, इस योजना को फ‍िर शुरू कर रही सरकार

Government Scheme, Kisan Karj Maafi List 2023, 13वीं क‍िस्‍त से पहले क‍िसानों के ल‍िए खुशखबरी, इस योजना को फ‍िर शुरू कर रही सरकार

Kisan Karj Maafi List 2023 : केंद्र सरकार की तरफ से पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 12वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िए जाने के बाद 13वीं क‍िस्‍त का इंतजार क‍िया जा रहा है. पीएम क‍िसान की 12वीं क‍िस्‍त को प्रधानमंत्री मोदी ने 17th October 2022 को एक कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर क‍िया था. लेक‍िन 13वीं क‍िस्‍त से पहले ही क‍िसानों के ल‍िए एक और खुशखबरी आ रही है.

अचानक बंद की गई थी योजना (Kisan Karj Maafi List 2023)

यह खबर केवल उत्‍तर प्रदेश के क‍िसानों के ल‍िए है. जी हां, उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ‘कृष‍ि कर्ज माफी योजना’ को फ‍िर शुरू करने की तैयारी में है. सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के पहले कार्यकाल में इस योजना को अचानक बंद कर द‍िया गया था. यही कारण रहा क‍ि कुछ क‍िसान इसका फायदा नहीं उठा सके. अब सरकार की तरफ से ऐसे क‍िसानों के ल‍िए योजना को फ‍िर से शुरू करने पर व‍िचार क‍िया जा रहा है.

यह भी पढ़े : किसानों को बड़ा तोहफा! केंद्र सरकार दे रही पूरी 3 लाख का फायदा, जानें किन लोगों के खाते में आएगा पैसा?

हाईकोर्ट गए क‍िसानों का फायदा देने का व‍िचार

योजना को यूपी सरकार की तरफ से स‍ितंबर 2019 में बंद कर द‍िया गया था. दरअसल, यूपी सरकार की कर्ज माफी योजना (Kisan Karj Maafi List 2023) वापस लेने से ज‍िन क‍िसानों को फायदा नहीं म‍िल पाया था. उनमें से कुछ हाईकोर्ट गए थे. इसके बाद सरकार उन्‍हें इस योजना फायदा देने का व‍िचार कर रही है.

बाकी क‍िसानों के फसल लोन माफ होंगे

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि हाईकोर्ट को पहले ही यह जानकारी दी जा चुकी है क‍ि सरकार उन सभी पात्र क‍िसानों के कर्ज माफ (Kisan Karj Maafi List 2023) करेगी, ज‍िनकी याच‍िकाएं अदालत में लंब‍ित हैं. आने वाले महीनों में अनुपूरक बजट में आवंटन करने के बाद बाकी क‍िसानों के फसल लोन माफ क‍िए जाएंगे.

1 लाख तक के फसल लोन माफ होंगे (Kisan Karj Maafi List 2023)

आपको बता दें मार्च 2017 में पहली बार यूपी की सत्‍ता संभालने के बाद सीएम योगी ने क‍िसानों की कर्ज माफी की घोषणा की थी. सरकार की तरफ से कहा गया था क‍ि 31 मार्च, 2016 या इससे पहले ल‍िए गए लोन छोटे और सीमांत क‍िसानों द्वारा ल‍िए गए 1 लाख रुपये तक के फसल लोन को माफ कर द‍िया जाएगा.

यह भी पढ़े : अब पति पत्नी को मिलेगी हर महीने 10,000 की पेंशन, यहाँ पर देखिये पूरी डिटेल्स

66 लाख नामों में से 45 लाख पर सहमत‍ि

शुरुआत में बैंकों ने कर्जमाफी के ल‍िए 66 लाख क‍िसानों की सूची दी थी. लेक‍िन जांच के बाद ल‍िस्‍ट में घटकर 45 लाख लोग रह गए. दूसरी तरफ सरकार ने स‍ितंबर 2019 में योजना (Kisan Karj Maafi List 2023) को बंद करने की घोषणा कर दी. अब सरकार को बाकी बचे दावों को न‍िपटाने के ल‍िए 200 करोड़ की राश‍ि आवंट‍ित करनी पड़ सकती है.

1 thought on “13वीं क‍िस्‍त से पहले क‍िसानों के ल‍िए खुशखबरी, इस योजना को फ‍िर शुरू कर रही सरकार

Leave a Reply