November 21, 2024

Gionee G13 Pro : iPhone 13 जैसा नजर आता है ये स्मार्टफोन! कीमत 6000 से शुरू, जानें फीचर्स और उपलब्धता

Gionee G13 Pro

Gionee G13 Pro : iPhone 13 को पिछले साल लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस तगड़े स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1 लाख रुपये से कम है ऐसे में कीमत की वजह से कई ग्राहक इस दमदार स्मार्टफोन को नहीं खरीद पाते हैं।

आपको बता दें कि ये महंगा स्मार्टफोन एक खास मार्केट में इतना सस्ता मिल रहा है जिसका अंदाजा आप लगा ही नहीं सकते हैं। भारतीय मार्केट के हिसाब से देखें तो इसकी कीमत किसी नॉर्मल एंट्री लेवल स्मार्टफोन से कम या तकरीबन उतनी ही है।

Read Also : iPhone 13 Price Drop : सोचा नहीं था इतना सस्ता हो जाएगा iPhone 13! ग्राहकों में दौड़ी खुशी की लहर

आपको ये बात थोड़ी अटपटी लग सकती है और ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि iPhone का कोई भी मॉडल इतना सस्ता नहीं मिलता है। दरअसल जिस स्मार्टफोन की हम बात कर रहे हैं वो iPhone 13 का रेप्लिका है जिसे चीन की मार्केट में बेचा जा रहा है।

दरअसल हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं उसका नाम है Gionee G13 Pro, इसका डिजाइन हूबहू iPhone 13 जैसा है और आप तस्वीरों में देखकर तो ये बता ही नहीं सकते हैं कि ये iPhone 13 ही या कोई और स्मार्टफोन है। अगर आपने अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में नहीं सुना है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

Specification


Gionee G13 Pro में 6.26 इंच का Full HD Display लगाया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। ये स्मार्टफोन HarmonyOS आउट-ऑफ़-द-बॉक्स पर काम करता है। अगर बात करें प्रोसेसर की तो इस धांसू स्मार्टफोन में Unisoc T310 ऑफर किया गया है

Read Also : Flipkart और Amazon देखते रह गए, इस वेबसाइट ने मार ली बाजी! बेच रही है थोक के भाव में सामान

जिसे 4GB रैम और 128GB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर लगाया गया है।

Gionee G13 Pro Price


कीमत की बात करें तो Gionee G13 Pro के 4GB+32GB वेरिएंट की कीमत लिए CNY 529 (लगभग 6,200 रुपये) है, वहीं इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 699 (लगभग 8,200 रुपये) है।

Leave a Reply