December 26, 2024

Motorola लाया 50MP कैमरा वाला 2 बेहतरीन स्मार्टफोन, डिस्प्ले और बैटरी भी जबरदस्त

Tech News Hindi, Moto G 5G, Motorola लाया 50MP कैमरा वाला 2 बेहतरीन स्मार्टफोन, डिस्प्ले और बैटरी भी जबरदस्त

Moto G 5G : मोटोरोला ने Moto G Stylus 5G और Moto G 5G को लॉन्च किया है। Moto G सीरीज में लॉन्च हुआ Moto G Stylus 5G इससे पहले 2021 में आए Moto G Stylus 5G का सक्सेसर है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 SoC से लैस है और उसके साथ स्टाइलस पेन भी दिया गया है। Moto G 5G को Moto G 5G के अपग्रेडेड मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 SoC दिया गया और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

Moto G Stylus 5G

Motorola (Moto G Stylus 5G) 8GB RAM + 256GB कन्फिग्रेशन में आता है जिसकी कीमत $499.99 (लगभग 38,100 रुपये) है। इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया है। यह सीफोम ग्रीन और स्टील ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है। फोन की सेल 28 अप्रैल से शुरू होगी। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि अमेरिका के अलावा जल्द ही इसे कनाड़ा में भी खरीदा जा सकेगा। ग्लोबल मार्केट्स में यह कब लॉन्च होगा, अभी इसकी जानकारी नहीं है। 

यह भी पढ़े : ऑनलाइन शॉपिंग करते समय लगा दे ये सेटिंग्स, गलत डिलीवरी देते समय पसीना छूट जाएगा Delivery Boy का

मोटो जी 5G की कीमत

Moto G 5G को 6GB + 256GB कन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत $399.99 (लगभग 30,500 रुपये) है। फोन को सिंगल मूनलाइट ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 19 मई से अमेरिका में शुरू हो जाएगी। जल्द ही यह कनाड़ा में भी लॉन्च होगा, लेकिन अन्य मार्केट्स में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है। 

पिछले साल जून में मोटो जी स्टाइलस 5G को 6GB + 256GB स्टोरेज के साथ 30,400 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि Moto G 5G को नवंबर 2020 में 4GB + 64GB स्टोरेज के साथ EUR 299.99 (लगभग 24,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था। Moto G Stylus (2022) का 6GB + 128GB स्टोरेज वाला 4G मॉडल कंपनी ने फरवरी 2022 में $299.99 (लगभग 22,900 रुपये) में लॉन्च किया था। 

Moto G Stylus 5G Specifications

Moto G Stylus 5G (2022) सिंगल सिम फोन है और Android 12 पर चलता है। इसमें 6.8 इंच फुलएचडी प्लस (1,080×2,460 पिक्सल) Max Vision LTPS डिस्प्ले मिलता है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 SoC दिया गया है जिसके साथ 8GB रैम की पेअरिंग है।

यह भी पढ़े : इस Phone में कभी नहीं जाता नेटवर्क, कुछ घंटे बात करने पर चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपए

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा में डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, पोट्रेट, एआर स्टिकर्स, टाइमलैप्स, मैक्रो और स्लो मोशन सपोर्ट भी दिया गया है। यह 30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। 

मोटो जी स्टाइलस की कैमरा

सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें f/2.2 अपर्चर लेंस दिया गया है। फोन में 256GB स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडीकार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए यह 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है। इसमें एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट, जायरोस्कोप और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। 

मोटो जी स्टाइलस 5G (2022) में 5,000mAh बैटरी दी गई है जो TurboPower 10 और Quick Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिंगल चार्ज में फोन 2 दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकता है। इसके डाइमेंशन 168.9×75.8×9.3mm और वजन 215 ग्राम है। 

Moto G 5G Specifications

मोटो जी 5G भी एक सिंगल नैनो सिम फोन है जो Android 12 पर रन करता है। इसमें 6.5 इंच एचडीप्लस (720×1,600 पिक्सल) IPS TFT डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिप है जिसे 6GB रैम के साथ पेअर किया गया है। 

यह भी पढ़े : क्या 4G SIM Card पर मिलेगी 5G Service, या नए SIM Card की होगी जरूरत

ऑप्टिक्स की बात करें तो, Moto G 5G में f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें डुअल कैप्चर, नाइट विजन, एचडीआर, प्रो मोड और लाइव फिल्टर के साथ-साथ Google Lens इंटीग्रेशन का सपोर्ट भी दिया गया है। कैमरा 30fps फ्रेम रेट पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। 

सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें f/2.2 अपर्चर लेंस दिया गया है। फोन में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए यह 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है। इसमें एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है

Leave a Reply