April 30, 2024

Toyota Innova HyCross की प्री-बुकिंग शुरू, अगले साल जनवरी में होगी लॉन्च

Innova HyCross

Innova HyCross  : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी नई इनोवा हाइक्रास से पर्दा उठा लिया है. कंपनी अपने इस कार को अगले साल जनवरी के महीने में लॉन्च करेगी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की तरफ इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है. कंपनी ने ई इनोवा हाइक्रास के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. प्री-बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 50,000 रुपये तय किया गया है.

Also Read : Tata की इस एसयूवी ने Hyundai Creta के उड़ाए होश, लुक और फीचर्स देख बन जाएगें दीवानें!

टेस्टिंग करती दिखी नई जनरेशन इनोवा

इनोवा (Innova HyCross) के नए स्पाय शॉट्स हाल में ऑनलाइन सामने आए हैं जो संभावित रूप से नई जनरेशन इनोवा है. ये टेस्ट मॉडल पूरी तरह स्टिकर्स से ढंका हुआ दिखा है जिसके साथ नए अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स नजर आए हैं. ये मॉडल थाईलैंड में दिखा है जहां इस MPV को डेवेलप किया जा रहा है. यहीं सबसे पहले इस कार को पेश किया जाने वाला है. इनोवा (Innova Car) की नई जनरेशन को बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा, ये MPV अपने दमदार फैमिली मेंबर्स फॉर्च्यूनर और हिलक्स वाले बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसी पर तैयार की जा रही है.

Also Read : धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी

2023 इनोवा को फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप

फिलहाल इनोवा (Innova Car) को रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप में बेचा जा रहा है, वहीं फॉर्च्यूनर और हिलक्स दोनां 4-व्हील ड्राइव विकल्प में पेश की गई हैं, ऐसे में कंपनी नई इनोवा (Innova HyCross) को फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम दे सकती है. 2023 मॉडल के साथ पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं. कार का पेट्रोल इंजन मौजूदा टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) से मिल सकता है, वहीं पेट्रोल-हाइब्रिड कुछ नया होगा. इस इंजन के साथ बड़े साइज की MPV का माइलेज बहुत बढ़ने वाला है.

Also Read : आ गई Mahindra की नई दमदार Bolero, मार्केट में आते ही मच गई भौकाल, जानें – जबरदस्त फीचर्स..

इंजन और गियरबॉक्स (Innova HyCross)

नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Innova HyCross) के दो वैरिएंट आने वाले हैं. 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन 171 bhp का पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें CVT गियरबॉक्स भी दिया गया है. इसके अलावा दूसरा 2 लीटर का 4 सिलेंडर हाइब्रिड इंजन है, जिसके साथ  e-CVT जोड़ा गया है. ये इंजन 183 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है.

कीमत (Innova HyCross)

जनवरी 2023 में कंपनी अपनी नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova HyCross) के सभी वैरिएंट को भारतीय मार्केट में पेश करेगी. इसकी कीमतों का खुलासा उसी दौरान किया जाएगा. गाड़ी के सभी वैरिएंट के लिए बुकिंग जारी है. उम्मीद है कि कंपनी प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को कारों की डिलीवरी अगले साल फरवरी के महीने में करेगी. 

Leave a Reply