December 30, 2024

Ranu Mandal ने झटपट मान ली फैन की यह रिक्वेस्ट, फिर जो पेश किया दिन भर देखेंगे वीडियो

Ranu Mandal

Ranu Mandal Viral Video : सोशल मीडिया के जरिए रातोंरात पूरे देश में मशहूर हुईं रानू मंडल (Ranu Mandal) रह-रहकर सुर्खियों में आ जाती हैं. पहले की तरह भले ही अब उनका जलवा बरकरार न हो लेकिन जब भी उनका कोई वीडियो आता है तुरंत वायरल (Viral Video) हो जाता है.

रानू मंडल का फिर से एक वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें वो अपने किसी फैन के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान रानू मंडल ने फैन की रिक्वेस्ट पर ‘टाटा बाय बाय’ को अपने अंदाज में गाने की तरह पेश कर दिया. रानू मंडल का यह अंदाज लोगों का खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर हमेशा की तरह नेटिजन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

Read Also : Urfi Javed की ड्रेस देख लोगों को लगा धक्का! बोले- न्यूड शूट है क्या?

Ranu Mandal का नया वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रानू मंडल के इस लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो फैन के साथ सेल्फी खिंचा रही हैं. साथ ही उसके रिक्वेस्ट पर एक गाना भी गुनगुना रही हैं. रानू मंडल इस दौरान घर के कपड़ों में नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो सज-धजकर वीडियो को शूट कर रही हैं.

रानू (Ranu Mondal) के नए अंदाज को देख कहा जा सकता है कि पहले की तुलना में उनमें काफी बदलाव आया है. एक बार वो एयरपोर्ट पर ही फैन्स पर भड़क गई थीं, जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी हुई थी.

Read Also : Facebook Viral Photo : ये 6 फोटो देखकर आपके दिमाग की दही हो जाएगी

नेटिजन्स खूब दे रहे रिएक्शन

रानू मंडल (Ranu Mondal) के इस वीडियो को asifa.mir4 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलो़ड किया गया है. 9 सेकेंड का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. बता दें कि रानू ने पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर ‘एक प्यार का नगमा’ गाना गाया था, जिसके बाद वो सभी की नजरों में आई थीं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड में भी ब्रेक मिला था. हिमेश रेशमिया के साथ वो कई गानों में नजर आई थीं.

Leave a Reply