December 3, 2024

Pm kisan Beneficiary Status : पीएम किसान की 13वीं किस्त कब आएगा?, देखें New Beneficiary List

13th Installment Of Pm Kisan, PM Kisan Yoajana

Pm kisan Beneficiary Status : पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त 26 जनवरी के पहले खातों में भेजी जा सकती है, उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक इस संबंध में जानकारी जारी कर किश्त संबंधी संदेश किसानों को भेज दिया जाएगा. पीएम किसान पोर्टल  https://pmkisan.gov.in/ पर भी अगली किस्त की अपडेट चेक करते रहेंगे। 13वीं किस्त (13th Installment Of Pm Kisan) से पहले किसान पीएम किसान की नई लिस्ट चेक करें. पति-पत्नी दोनों का लाभ उठाते हुए आधार फीडिंग, आधार कार्ड का नाम और बैंक अकाउंट नाम त्रुटि, आधार प्रमाणीकरण की विफलता के कारण किस्त अटक या रुक भी सकती है।

किसानो को इन बातो का रखना होगा (Pm kisan Beneficiary Status)

  • फॉर्म भरते समय अपना नाम English में लिखें।
  • जिन किसानों (Pm kisan Beneficiary Status) का नाम Application में Hindi में लिखा है, वे इसे English में करें।
  • अगर आवेदन में नाम और Bank Account में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो आपका पैसा फंस सकता है।
  • बैंक का IFSC कोड, Bank Account Number और गांव का नाम लिखने में गलती होने पर भी आपके खाते में पैसा नहीं आएगा।
  • गलतियों को सुधारने के लिए सबसे पहले आप वेबसाइट (Official Website) pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां ‘Farmers Corner’ के विकल्प का चयन करें।
  • आपको ‘आधार एडिट’ का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं।
  • अगर आपने अपने बैंक खाता नंबर में कोई गलती की है तो उसे सुधारने के लिए आपको कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा।

Read Also : Pashu Kisan Credit Card : घर में गाय है तो मिलेंगे 40 हज़ार, भैंस है तो 60 हज़ार, देखे पूरा डिटेल्स

पीएम किसान योजना सूची में अपना नाम जांचें

  • सबसे पहले किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां Farmers Corner पर Click करें (Pm kisan Beneficiary Status) और ऐसा करने पर एक New Page खुलेगा।
  • पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची के विकल्प का चयन करें और अब फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सबसे पहले राज्य का नाम, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
  • मांगी गई सभी जानकारियां भरने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें और ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव की पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी।

पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर

  • Toll Free Number: 18001155266
  • Helpline Number:155261
  • Landline Number: 011-23381092, 23382401
  • PM Kisan Yojana की नई Helpline Number: 011-24300606
  • Pm kisan Beneficiary Status Helpline Number : 0120-6025109
  • PM Kisan Yojana EMail ID : pmkisan-ict@gov.in

Read Also : सरकार इन लोगों को दे रही 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये, जानें कैसे आप भी ले सकते हैं फायदा?

योजना शुरू होने के बाद 9 बदलाव (Pm kisan Beneficiary Status)

नए बदलाव के तहत लाभार्थी मोबाइल नंबर से स्थिति नहीं देख पा रहा था, लेकिन सरकार ने इस सुविधा को फिर से बहाल कर दिया है। अब आप फिर से अपने मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि जब से पीएम किसान योजना शुरू हुई है तब से अब तक 9 बदलाव हो चुके हैं।

Leave a Reply