November 21, 2024

नए अंदाज में बेहतर फीचर्स के साथ आ रही है New Mahindra Bolero, देखें क्या कुछ है खास

Mahindra Bolero

Mahindra Bolero: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भारतीय बाजार में इसी महीने ग्राहकों की चहेती SUV Bolero लॉन्च करेगी ऐसी संभावना जताई जा रही है. इस नई SUV को टेस्टिंग के दौरान कई बार देश की सड़कों पर देखा जा चुका है और इसके कई सारे फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है.

पिछली कई रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे और तकनीकी रूप से ये कार पहले जैसी ही होगी. इससे पहले सामने आई जानकारी के अनुसार महिंद्रा की नई बोलेरो दो रंगों वाले एक्सटीरियर के साथ आएगी.

Read Also : 2023 Toyota Fortuner कई जबरदस्त फीचर्स के साथ करेगी भारत में एंट्री, धासू लुक के हो जाएंगे फैन

बदला हुआ डैशबोर्ड


एक खबर के अनुसार महिंद्रा ऑटोमोटिव जनवरी 2023 में नई Bolero लॉन्च कर देगी, वहीं कंपनी की ओर से अब तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. SUV के अगले हिस्से में फॉगलैंप हाउसिंग दी गई है और ये टॉप मॉडल के साथ मिल सकते हैं. हेडलैंप पहले जैसी डिजाइन वाला है लेकिन इसके अंदर की डिजाइन में कुछ बदलाव दिख रहा है.

Mahindra Bolero में दो एयरबैग्स


कंपनी इस नई SUV के साथ नए फीचर्स भी जोड़ सकती है जिसमें बदला हुआ डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री मिल सकती है. इसके अलावा नए फीचर्स और बदला हुआ केबिन नई महिंद्रा बोलेरो को मिल सकता है. कार के साथ एबीएस, ईबीडी, पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड होंगे. अब ये जानकारी सामने आई है महिंद्रा ने आखिरकार नई महिंद्रा बोलेरो के अगले हिस्से में दो एयरबैग्स दिए हैं.

Read Also : 5G Smartphone वो भी इतने सस्ते में! Samsung करेगा लोगों के सपने पूरे; डिजाइन को देख लोग बोले- गर्दा उड़ा देगा

मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन


महिंद्रा बोलेरो के साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है जो 75 बीएचपी ताकत और 210 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. एआरएआई के अनुसार एक लीटर डीजल में ये SUV 16.7 किमी तक चलती है. तीन सिलेंडर वाला होने के बाद भी ये इंजन तगड़ा है और तेजी से कार को रफ्तार पर ले आता है.

Leave a Reply