March 29, 2024

Force Gurkha or Mahindra Thar: इन दोनों गाड़ियों में कौन है बेहतर? सिर्फ कीमत ही नहीं जानिए फीचर्स भी यहां

Force Gurkha or Mahindra Thar

Force Gurkha : भारतीय बाजार में दो किफायती बेहतरीन ऑफ-रोडिंग व्हीकल फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार (Force Gurkha or Mahindra Thar) उपलब्ध हैं। ये दोनों ही ऑफ-रोडिंग व्हीकल्स बहुत ही दमदार फीचर्स से लैस हैं। अगर आप इन दोनों में से किसी एक ऑफ-रोडिंग एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।

इस पर अक्सर बहस होती रहती है कि इन दोनों (Force Gurkha or Mahindra Thar) में कौन एक सबसे बेहतर ऑफ-रोडर है। इसलिए, आज हम यहां फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार (Force Gurkha or Mahindra Thar) की तुलना करने जा रहे हैं। इन दोनों का कंपैरिजन कर हम आपको बताएंगे कि आखिर दोनों में कौन सी एसयूवी सबसे बेस्ट है।

Read Also : Maruti Suzuki Ertiga CNG को टक्कर देने आ रही है Kia Carens CNG, देखें फीचर्स और माइलेज डिटेल्स

Force Gurkha के फीचर्स

फोर्स गुरखा BS6 में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग कॉलम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वैरिएबल इंटरमिटेंट स्पीड फ्रंट वाइपर, कॉर्नरिंग लैंप, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और वाइपर के साथ सिंगल पीस रियर डोर जैसे फीचर्स और एक नया ब्लैक इंटीरियर मिलता है। नई 2021 फोर्स गुरखा फॉर्वर्ड फेसिंग रियर सीट्स के साथ आती है। इस कॉम्पैक्ट ऑफ-रोड एसयूवी में 500-लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस मिलता है।

कैसा है Force Gurkha का इंजन?

नई फोर्स गुरखा बीएस6 एसयूवी में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 1400 rpm से 2400 rpm के बीच 89 bhp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ हाइड्रोलिक रूप से एक्टिव क्लच और केबल शिफ्ट के साथ 5-स्पीड मर्सिडीज जी-28 गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) सिस्टम और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आता है।

Mahindra Thar का इंजन

फोर्स गुरखा (Force Gurkha) की तुलना में न्यू जनरेशन थार में पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल इंजन एक 2.0-लीटर चार सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल है। जो 152एचपी और 300 एनएम का टार्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं, ये Automatic Gearbox के साथ 320 एनएम जनरेट करता है।

डीजल इंजन 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आता है, जो 132Hp और 300Nm जनरेट करता है। कंपनी का दावा है। इसमें 165 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 57 लीटर क्षमता है फ्यूल टैंक और ग्राउंड क्लीयरेंस 226mm है।

Read Also : Mercedes और Tesla को टक्कर देने आ रही Apple की धांसू Car, जानिए कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत

Mahindra Thar के फीचर्स

फोर्स गुरखा (Force Gurkha) की तुलना मेंइसके फीचर्स की बात करें तो थार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स दिए हैं। इसमें MID यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। थार में सेफ्टी के लिए 2 Airbags दिए गए हैं।

Mahindra Thar की कीमत?

फोर्स गुरखा (Force Gurkha) की तुलना में महिंद्रा थार के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 13,17,779 (Ex-Showroom) है। जबकि टॉप-स्पेक LX 4-सीटर हार्ड-टॉप डीजल Automatic वेरिएंट की Ex-Showroom कीमत 15.08 लाख रुपये है।

Leave a Reply