November 8, 2024

How to Download Content on Netflix : अब आप बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर पाएंगे Netflix, वेब सीरीज और फिल्में को आसानी से करें डाउनलोड

How to Download Content on Netflix

How to Download Content on Netflix : आज के ज़माने में खाली समय में लोग अपने मनोरंजन के लिए इंटरनेट पर ही फिल्में, सीरियल या वेब सीरीज देखते हैं. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इसमें अहम रोल निभाते हैं. आपको बता दे की, ऐसी ही एक मशहूर स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिसका नाम नेटफ्लिक्स है. यहां पर यूजर्स को कंटेट की बहुत सारी वैराइटी मिलती है, जिनमें मूवी, वेब सीरीज, डॉक्यमेंट्री शामिल होते हैं. इसमें आपको ढेरों फिल्में और वेब सीरीज मिल जाएंगी जिन्हें आप कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं. आप बिना इंटरनेट के भी नेटफ्लिक्स पर कंटेट देख सकते हैं.

अगर आप भी किसी ऐसे जगह हैं जहां इंटरनेट स्पीड या इंटरनेट हैं ही नहीं, तो भी आप नेटफ्लिक्स पर अपनी पसंद की फिल्में या सीरियल डाउनलोड (How to Download Content on Netflix) कर के देख सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि नेटफ्लिक्स से कंटेंट को कैसे डाउनलोड करें.

यह भी पढ़े : Highest FD Rate: 8 परसेंट से भी ज्‍यादा ब्‍याज देने वाले ये 5 बैंक, इन्वेस्ट करने पर म‍िलेगा बंपर फायदा

Netflix से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

  • नेटफ्लिक्स ऐप खोलें और वो फिल्म या वेब सीरीज चुनें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • उसके बाद फिल्म या वेब सीरीज खोलने पर आपको एक नीचे की तरफ जाते हुए तीर का निशान दिखेगा.
  • यह निशान बताता है कि आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

  • अगर यह निशान नहीं दिख रहा है तो आप उस फिल्म या वेब सीरीज को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.
  • डाउनलोड निशान (How to Download Content on Netflix) पर क्लिक करें.
  • आप चाहें तो डाउनलोड की क्वालिटी भी चुन सकते हैं, जैसे स्टैंडर्ड या हाई.

How to Download Content on Netflix

  • इसके बाद नेटफ्लिक्स ऐप में ‘डाउनलोड‘ सेक्शन में जाकर डाउनलोड प्रोग्रेस को देख सकते हैं.
  • इस बात का ध्यान रखें कि डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन ठीक होना चाहिए.
  • डाउनलोड पूरा हो जाने पर आप नेटफ्लिक्स ऐप के ‘डाउनलोड’ सेक्शन में जाकर आप अपनी डाउनलोड की हुई फिल्में और वेब सीरीज को देख सकते हैं.

यह भी पढ़े : iPhone 15 Offers In India : आज ही iPhone 15 खरीदने का सपना करें पूरा, कीमत में आयी भारी गिरावट

इन बातों को याद रखे

  • डाउनलोड किया हुआ कंटेंट हमेशा के लिए नहीं होता.
  • नेटफ्लिक्स कुछ समय बाद इसे हटा देता है.
  • यह समय अलग-अलग फिल्मों और वेब सीरीज के लिए अलग-अलग हो सकता है.

  • आमतौर पर 2 दिन से 30 दिनों के बीच होता है.
  • अगर आप नेटफ्लिक्स की मेंबरशिप को कैंसिल कर देते हैं तो डाउनलोड हो चुकी फिल्में और वेब सीरीज आपके डिवाइस से हट जाएंगी.
  • अगर आप दोबारा मेंबरशिप (How to Download Content on Netflix) लेते हैं तो आपको इन्हें फिर से डाउनलोड करना होगा.

  • डाउनलोड कंटेट को एक बार देख लेने के बाद आप डिवाइस से उसे हटा सकते हैं ताकि स्पेस बन जाए.
  • इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी पसंद की फिल्में और वेब सीरीज को कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं, भले ही फोन में इंटरनेट हो या न हो.

1 thought on “How to Download Content on Netflix : अब आप बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर पाएंगे Netflix, वेब सीरीज और फिल्में को आसानी से करें डाउनलोड

Leave a Reply